अपनी मर्जी से जिओ
उम्र बढ़ती है मगर हर उम्र का अपना मजा है
हर उम्र बहुत ख़ूबसूरती लेकर आती है
सब चीज का आनंद लो
बाल रंगनी है तो रंगिये न किसने रोका है
वजन कम करना है कीजिये ना
जो करना है जो पहनना है पहिनने ना
बच्चो के साथ बच्चे बनिये
पर गुमसुम सी जिंदगी ना जिये
अपने आपको किसी से कम ना समझे
तुम गोरी हो काली हो कोई फर्क नही पड़ता है
फर्क तुम्हारे व्यवहार से पड़ता है
किसी की तारीफ सुनने के लिए मत तैयार हो
अपने मन को जो जचे वो कीजिये
कौन क्या कहेगा इसके पीछे मत भागिये
बच्चे सबको पसंद क्यो आती है क्योकि
वो एकदम सीधे और सरल स्वभाव के होते है
उसके अंदर कोई छल कपट नही भरा रहता
बेडौल हो गए अब ये नही खाना है
वो नही खाना है फिर क्या खाओगे
खाना अच्छा खायेंगे तो ही मन सही रहेगा
मन प्रसन्न रहेगा तो सब ठीक रहेगा
और सब ठीक रहेगा जब खुश रहोगे
खुश रहिए मस्त रहिए
किरण शर्मा
रायपुर छत्तीसगढ़
#Anhoni