कà¥à¤¯à¤¾ लिखूठरखता हूं ख़ुद को खामोश और चिंतनशील
ये सोचकर
कभी लबों पर मीठे बोल फूटेंगे
कभी मिलेगा हमें नसीब से ज्यादा
छोटी छोटी उपलब्धियों या उपहारों पर
मुस्कुराने का क्या फ़ायदा
जिन्दगी एक जंग है , लड़ाई हर सांस के लिए
कोई रखे तो कैसे रखे जगह,दिलों में एहसास के लिए
चलो माना राजेश ,नहीं बचा सके वक्त सभी के लिए
कुछ तो वक्त बचाना चाहिए था तुम्हे ,अपने खास के लिए
अपनी ही उलझनों में उलझकर
भुल जाते हैं लोग अपना ही वायदा
छोटी छोटी उपलब्धियों और उपहारों पर
मुस्कुराने का क्या फ़ायदा??
खोखले मन से जो करता अट्टाहस
ईश्वर हमें दें उनसे जूझने का साहस
बुरे दौर में भी मन जिगीषु रहे
इतनी हो तिरस्कार सहने की ताकत
हमारी आंखों में यूं ही बची रहे आर्द्रता
छोटी छोटी उपलब्धियों या उपहारों पर
मुस्कुराने का क्या फ़ायदा
©Rj_Rajesh_बली
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here