River Side Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

साफ़ - साफ़ लफ़्ज़ों में बताया था उसने , मुझसे पहले कई दिलों में घर बनाया था उसने ! मैंने सोचा उसको आँशुओ की तरह समेट लूँगा ,, मग़र ख़ुद को समंदर की तरह बहाया था उसने..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya

#उसने #riverside #SAD  साफ़ - साफ़  लफ़्ज़ों  में  बताया  था उसने ,

मुझसे पहले कई दिलों में घर बनाया था उसने !

मैंने सोचा उसको आँशुओ की तरह समेट लूँगा ,,

मग़र ख़ुद को समंदर  की तरह बहाया  था उसने..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya

तू भागीरथी सा हो जाना, मैं अलकनंदा हो जाऊं करके तुझको खुद में समर्पित, फिर मैं गंगा हो जाऊं। ©Rajeev Gupta

#Rajeevgupta #riverside #Quotes  तू भागीरथी सा हो जाना, मैं अलकनंदा हो जाऊं करके तुझको खुद में समर्पित, फिर मैं गंगा हो जाऊं।

©Rajeev Gupta

हे कृष्ण! कहां हो तुम! देखो माँ यमुना का हाल। श्वेत फेन से बह रहे हैं विकराल। दूषित इतनी की आचमन तक नहीं कर सकते। बोलो! कब आओगे । कब सुध लोगो। कब? हे कृष्ण! ©मनोज कुमार झा "मनु"

#भक्ति #यमुना #riverside  हे कृष्ण! 
कहां हो तुम!
देखो माँ यमुना का हाल।
श्वेत फेन से बह रहे हैं विकराल।
दूषित इतनी की आचमन तक नहीं कर सकते।
बोलो!
कब आओगे ।
कब सुध लोगो।
कब?
हे कृष्ण!

©मनोज कुमार झा "मनु"

#riverside हे कृष्ण #यमुना

14 Love

अपने होने का सुबूत और निशाँ छोड़ती है रास्ता कोई नदी यूँ ही कहाँ छोड़ती है।। ©Dr Amit Gupta

#शायरी #riverside  अपने होने का सुबूत और निशाँ छोड़ती है
रास्ता कोई नदी यूँ ही कहाँ छोड़ती है।।

©Dr Amit Gupta

#riverside

15 Love

दरिया भी सागर के चाह में। पहाड़ों,पत्थरों से टकराता है। घायल कितना होता है फिर भी तिनका भर भी न घबड़ाता है। दरिया से सीखें संघर्ष जीवन का। बाधाओं से न राह में रह जाता है। दरिया भी सागर के चाह में। संघर्षों के गीत गाता चला जाता है। वक्त न गवाता है राह में। पल पल बढ़ता जाता है। दरिया भी सागर के चाह में ---------- ©Narendra kumar

#riverside  दरिया भी सागर के चाह में।
पहाड़ों,पत्थरों से टकराता है। 
घायल कितना होता है फिर भी 
तिनका भर भी न घबड़ाता है।
दरिया से सीखें संघर्ष जीवन का।
बाधाओं से न राह में रह जाता है।
दरिया भी सागर के चाह में।
संघर्षों के गीत गाता चला जाता है।
वक्त न गवाता है राह में।
पल पल बढ़ता जाता है।
दरिया भी सागर के चाह में 
----------

©Narendra kumar

#riverside

18 Love

लफ्जों के इस पार हम और उस पार तुम हो, कहने को तो दूरियां जैसे कोई सरहद हो, मगर हम रोज मिलते हैं इन लफ्जों के जरिए, जैसे मैं कोई नदी और तुम समंदर हो। #GoodNight❤️ ©ANURAG

#GoodNight❤️ #riverside  लफ्जों के इस पार हम और उस पार तुम हो,
कहने को तो दूरियां जैसे कोई सरहद हो,
मगर हम रोज मिलते हैं इन लफ्जों के जरिए,
जैसे मैं कोई नदी और तुम समंदर हो।
#GoodNight❤️

©ANURAG

#riverside fake love wallpaper love story Extraterrestrial life quote on love Entrance examination

10 Love

Trending Topic