Propose Day 2021
  • Latest
  • Popular
  • Video

इज़हार हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना, कब तक तड़पाओगे तुम मुझे, तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना। ©heart sounds

#dilkibaat  इज़हार हमसफ़र बनकर हमदम
मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है
कह दो ना।

©heart sounds

#dilkibaat 2 line love shayari in english most romantic love shayari in hindi for boyfriend Hinduism motivational shayari Aaj Ka Panchang#rahulpandey

11 Love

इज़हार मैं बनारस का घाट हूँ तुम किनारा बनोगी क्या ??  मैं एक खुला आसमां हूँ  तुम चांद बनोगी क्या ??  मैं मांगू जिसे दुआ में  तुम मेरी वो मन्नत बनोगी क्या ??  माना बहुत खामियां हैं मेरे अन्दर अपने प्यार से उन खामियों को भर पाओगी क्या ??  ये हीर रांझा तो जुदाई के किस्से हैं  तुम मिलन की किताब मेरे साथ लिखोगी क्या ?? मेरी किस्मत जिससे आबाद हो जाए तुम मेरे हाथों की वो लकीर बनोगी क्या ?? लो कर दिया मैंने अपने इश्क़ का इज़हार  अब तुम बताओ इस शायर की शायरी बनोगी क्या ?? -कृष्णामरेश ©Amresh Krishna

#dilkibaat  इज़हार मैं बनारस का घाट हूँ
तुम किनारा बनोगी क्या ?? 

मैं एक खुला आसमां हूँ 
तुम चांद बनोगी क्या ?? 

मैं मांगू जिसे दुआ में 
तुम मेरी वो मन्नत बनोगी क्या ?? 

माना बहुत खामियां हैं मेरे अन्दर
अपने प्यार से उन खामियों को भर पाओगी क्या ?? 

ये हीर रांझा तो जुदाई के किस्से हैं 
तुम मिलन की किताब मेरे साथ लिखोगी क्या ??

मेरी किस्मत जिससे आबाद हो जाए
तुम मेरे हाथों की वो लकीर बनोगी क्या ??

लो कर दिया मैंने अपने इश्क़ का इज़हार 
अब तुम बताओ इस शायर की शायरी बनोगी क्या ??
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna

#dilkibaat

14 Love

#loveshayari #dilkibaat  इज़हार हाथों में लेके हाथ तेरा इजहार ए मोहब्बत हो जाये 
जुल्फों में तेरे उलझू मैं और तू मुझमे ही खो जाये 
तू गले लगाकर बोले ये लो मान गई अब तो खुश हो 
मैं बोलू अब सब अच्छा है सब कुछ रोशन सा हो जाये ❤️

©vikas maurya

#dilkibaat

189 View

#dilkibaat  इज़हार शहर मे आज भी तेरे इश्क का चर्चा है

क्यों ना हो 

"इजहार- ए-मोहब्बत" तुमने

चाँदनी से जो किया है

©चाँदनी

#dilkibaat

2,542 View

#dilkibaat #लव  इज़हार तुम्हारे दिल में क्या है मुझे नहीं जानना 
तुम्हारे दिल में कौन है मुझे नहीं जानना
बस इतना बता दो तुम वही हो जिसकी मुझे तलाश है
फिर तुम्हारा फैसला जो भी हो मुझे नहीं जानना
इतना सब के जाने के बाद भी तुम्हें पाने या ना पाने की 
हसरत नहीं है क्योंकि तुमसे प्यार करने के लिए मूझे
तुम्हारी ही जरूरत नहीं है मेरा यकीन मानो मैं तुमसे दूर रहकर भी खुश रह सकता हूं तुम्हारी आंखों में पानी भरा हुआ है में उसमें किसी बेसूद मछली सा बह  सकता हूं
तुम्हारे लिए कुछ घंटे क्या पूरी जिंदगी कर सकूं ये वो
इंतजार है
हां यह सच है मुझे तुमसे एक तरफा प्यार है

©Amit Singh Chauhan

#dilkibaat

72 View

#philoshayar #ibadat #ijhar  इज़हार मुझे पता था
तुमसे मोहब्बत का अंजाम क्या होगा

मेरा इजहार होगा
तुम्हारा इन्कार होगा

तुम समेट लोगी
दिखावे की दोस्ती मे मोहब्बत मेरी

मैं खुदा मानकर
ईबादत करता रहुंगा तुम्हारी

©Philoshayar
Trending Topic