Lost in Thoughts
  • Latest
  • Popular
  • Video

पल्लव की डायरी जोश और जुनून को लेकर युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है अध्ययन और हुनर पनपे हकीकतो से जूझता जुझारूपन है कितने अवरोधों भरा सिस्टम है एग्जाम पर माफिया होते हावी संकट पेपर लीकेजो का है सपने टूटते धनबल पर सड़को पर युवा दल है झड़पे पुलिस से होती घायल तन मन है सत्ताओ के हाथों युवाओं का होता भविष्य कत्ल है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"

#कविता #lostinthoughts  पल्लव की डायरी
जोश और जुनून को लेकर
युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है
अध्ययन और हुनर पनपे
हकीकतो से जूझता जुझारूपन है
कितने अवरोधों भरा सिस्टम है
एग्जाम पर माफिया होते हावी
संकट पेपर लीकेजो का है
सपने टूटते धनबल पर
सड़को पर युवा दल है
झड़पे पुलिस से होती
घायल तन मन है
सत्ताओ के हाथों युवाओं का
 होता भविष्य कत्ल है
                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"

#lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है

18 Love

भरजरी उन्हाच्या झळा आता सोसवत नाही डोळा येतो पाणी कधी अश्रु ढळतच नाही ©Vilas Bhoir

#मराठीविचार #lostinthoughts  भरजरी उन्हाच्या झळा
आता सोसवत नाही
डोळा येतो पाणी कधी
अश्रु ढळतच नाही

©Vilas Bhoir

मराठी चारोळी #lostinthoughts @Khayal-e-pushp Santosh 'Raman' Pathak @Achman Chitranshi @Aparna Pathak @Durgesh Dewan

13 Love

#lostinthoughts #nojotohindi #Trending #Shayar #Vidoes  "तेरी आँखों की चमक में, मैं अपनी रोशनी ढूंढ लूं,
तेरी मुस्कान की वजह से, मैं हर ग़म को भूल जाऊं।
तेरे बिना हर खुशी को, मैं अधूरा सा पाऊं,
तेरे साथ ही मैं, अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा सजा लूं।"

©Pooja Ranga

Tumhara Saath #lostinthoughts #story #Love #Vidoes #viral #nojotohindi #Shayar #Nojoto #Trending

171 View

#शायरी #lostinthoughts   खो गया हूँ,ख्यालों में
जिंदगी के कुछ सवालों में

हासिल कुछ भी तो न हुआ
गुजरे हुए इन तमाम सालों में।

सच कहां छुपेगा, कमलेश
चाहे छुपा लो लाख, तालों में।

उम्र कहां ठहरती है यारा,
चाहे खिजाब लगा लो बालों में।

©Kamlesh Kandpal

#lostinthoughts

147 View

#शायरी #R   अजीब  हैं ,
मेरा अकेलापन
ना  ख़ुश  हूँ !
ना  उदास  हूँ ,
बस खाली हूँ ,
और खामोश हूँ !

©R.S.Meghwal

#R.S.Meghwal

220 View

#शायरी   तुम  इतना  जो  मुस्कुरा  रहे हो
क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो

आँखों  में  नमी  हँसी  होंठों पर
क्या  हाल है क्या  दिखा रहे हो

©Mehfil-e-Mohabbat

✍️♥️ कैफ़ी आज़मी साहब ♥️✍️

154 View

Trending Topic