जनता का विरोध
मणिपुर में (कुकी) आदिवासी समुदाय की दो लड़कियों के कपड़े उतारकर 100 लोगों द्वारा 21 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने की घटना 4 मई 2023 को हुई थी और यह वीडियो वायरल हो रहा है लगभग 2 महीने के बाद. यह घटना शर्मनाक है और सभी आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ... जैसे नारे देने वाली बीजेपी सरकार का ये जनविरोधअभी तक तो सिर्फ बहुजनों की बेटियों के साथ अन्याय हो रहा था...और अब भाजपा सरकार के कारण यह बढ़ता जा रहा है...यह पूरे देश का सिर शर्म से झुका देने वाली घटना है। ऐसा लगता है कि सामाजिक भाईचारा, लोकतंत्र, मानवता जैसे सभी शब्द अब केवल बातों तक ही सीमित रह गये हैं।
अगर बीजेपी सरकार बहुजन महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती तो मणिपुर के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए... आए दिन बहुजन बच्चों पर बेरहमी से अत्याचार हो रहा है... इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे भारत को अवाक कर दिया है... आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए...ये पूरे देश की मांग है - Jyoti Kiratkudve
©Jk
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here