Arvind rajput 000

Arvind rajput 000

कोशिश कर रहा हूं उड़ने की पर डर लगता है नीचे गिरने से

no.no

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#फ़िल्म #agni  कदर करो हर उस इन्सान की जो तुम्हारे साथ है चाहे भिकारी से भी गिरी हुई उसकी औकात है
 लगावो गले उसे दिल से,, 
जो लड़ने को तैयार है तुम्हारे लिए हर मुश्किल से,,
 क्युकी वक्त वक्त की बात है जो कल राजा था आज नहीं उसकी कोई औकात है,,

©Arvind rajput 000

#agni

72 View

#SadStorytelling #astrologynormal

##SadStorytelling

144 View

वो‌ ना दिखे फिर भी इन आंखों को उनके पास होने का एहसास हो जाता है वो गुजरे और ना दिखे तो भी उनके गुजरने का इस दिल को विश्वास हो जाता है धड़कने हलकी सी तेज और चेहरे पर एक उमग सी आ जाती है जैसे ही नजरें उठा कर देखता हूं तो वो अदृश्य हो जाती है ©Arvind rajput 000

#कविता #Titliyaan  वो‌ ना दिखे फिर भी इन आंखों को उनके पास होने का एहसास हो जाता है 
वो गुजरे और ना दिखे तो भी उनके गुजरने का इस दिल को विश्वास हो जाता है 
धड़कने हलकी सी तेज और चेहरे पर एक उमग सी आ जाती है


जैसे ही नजरें उठा कर देखता हूं तो वो अदृश्य हो जाती है

©Arvind rajput 000

##Titliyaan

14 Love

समय के साथ समय ही नहीं हाथों से कुछ चेहरे भी फिसल जाते हैं उन चेहरो के जाने के बाद ना जाने क्यू पर हम बहुत पछताते हैं फिर कहने को हमारे पास रहता है सिर्फ काश, काश उसकी कुछ सुनी होती तो शायद वो यू मायूस होकर नहीं जाता या अपनी कुछ कहीं होती तो वो रुक जाता ना जाने क्यू पर ये सवाल मन मे हमेशा के लिए रह जाते हैं अक्सर हमें हंसाने वाले चेहरे ही पास से हमारे उदास होकर लोट जाते हैं ©Arvind rajput 000

#rakshabandhan  समय के साथ समय ही नहीं हाथों से कुछ चेहरे भी फिसल जाते हैं
उन चेहरो के जाने के बाद ना जाने क्यू पर हम बहुत 
पछताते हैं
फिर कहने को हमारे पास
रहता है सिर्फ काश,
काश उसकी कुछ सुनी होती तो शायद वो यू मायूस
होकर नहीं जाता
या अपनी कुछ कहीं होती तो
वो रुक जाता
ना जाने क्यू पर ये सवाल मन 
मे हमेशा के लिए रह जाते हैं
अक्सर हमें हंसाने वाले चेहरे
ही पास से हमारे उदास होकर
लोट जाते हैं

©Arvind rajput 000

chaandsifarish

12 Love

#शायरी  आज देखीं थीं मैंने आंखें तुम्हारी
उस पर मुझे रंगो का परदा दिखाई दिया
काला गोरा क्या होता है
ये आज तुमने मुझे बता ही दिया

खैर ये कुछ बडी बात नही है
गलत है आखे मेरी , और तुम्हारी सही है
मेरी आंखें हर पल कीचड़ में कमल देखती है
और तुम्हारी कमल पर कीचड़
एक पल के लिए लगता है
मुझसे लाख गुना बेहतर कही है
आंखें तुम्हारी आंखें ही है ये बात वाकई सही है
मेरी आंखें भाव देखती है चेहरे पर
ये आंखें आंखे नहीं है
बात तुम्हारी वाकई सही है
आंखें मेरी आंखें नहीं है

©Arvind rajput 000

l#lonely

193 View

अगर हो जाउ परेशान दुनिया से तो ऐ मित्र नयी राह तु दिखा देना, अगर गिरू ठोकर खाकर तो उठाने के लिए दोनों हाथ आगे बड़ा देना, डर जाऊ अगर मुसीबतो से तो कन्धे पर हाथ रखकर बस मेरा होशला बडा देना, ऐ मित्र अपनी इस मित्रता को तू बस अन्तिम क्षण तक निभा देना, ©Arvind rajput 000

#कविता #FriendshipDay  अगर हो जाउ परेशान दुनिया से तो 
ऐ मित्र नयी  राह तु दिखा देना,
अगर गिरू ठोकर खाकर तो 
उठाने के लिए दोनों हाथ आगे बड़ा देना,
डर जाऊ अगर मुसीबतो से 
तो कन्धे पर हाथ रखकर
बस मेरा होशला बडा देना,
ऐ मित्र अपनी इस मित्रता को तू बस 
अन्तिम क्षण तक निभा देना,

©Arvind rajput 000

##FriendshipDay

16 Love

Trending Topic