Arvind rajput 000

Arvind rajput 000

कोशिश कर रहा हूं उड़ने की पर डर लगता है नीचे गिरने से

no.no

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#ज़िन्दगी

90 View

#फ़िल्म #agni  कदर करो हर उस इन्सान की जो तुम्हारे साथ है चाहे भिकारी से भी गिरी हुई उसकी औकात है
 लगावो गले उसे दिल से,, 
जो लड़ने को तैयार है तुम्हारे लिए हर मुश्किल से,,
 क्युकी वक्त वक्त की बात है जो कल राजा था आज नहीं उसकी कोई औकात है,,

©Arvind rajput 000

#agni

72 View

#SadStorytelling #astrologynormal

##SadStorytelling

144 View

कही हम जब उम्मीद लगा कर बैठते है तो उस उम्मीद के सहारे ही बहुत कुछ सोचने लगते हैं ख्वाब बुनने लगते हैं इन ख्वाबो के सहारे ही हम ऐसा महसूस करने लगते हैं कि ये हमारे साथ सही मे हो रहा है लेकिन जब कोई इन ख्वाबो को दिखाकर अचानक से चला जाता है तो सही मे बहुत दर्द होता है और दर्द उस इन्सान को ज्यादा होता है जिसने दुसरा विकल्प ना रखा हो उसके पास इन ख्वाबो को तोडकर जाने वाले के अलावा और कोई नहीं था उसके विश्वास पर ही वो ख्वाबो के मायाजाल में फसा था ©Arvind rajput 000

#सस्पेंस #Baagh  कही हम जब उम्मीद लगा कर बैठते है   तो उस उम्मीद के सहारे ही
बहुत कुछ सोचने लगते हैं ख्वाब बुनने लगते हैं
इन ख्वाबो के सहारे ही हम ऐसा महसूस करने लगते हैं
कि ये हमारे साथ सही मे हो रहा है
लेकिन जब कोई इन ख्वाबो को दिखाकर अचानक
से चला जाता है तो सही मे बहुत दर्द होता है
 और दर्द उस इन्सान को ज्यादा होता है जिसने दुसरा विकल्प ना रखा हो
उसके पास इन ख्वाबो को तोडकर जाने वाले के अलावा
और कोई नहीं था उसके विश्वास पर ही
वो ख्वाबो के मायाजाल में फसा था

©Arvind rajput 000

#Baagh

11 Love

वो‌ ना दिखे फिर भी इन आंखों को उनके पास होने का एहसास हो जाता है वो गुजरे और ना दिखे तो भी उनके गुजरने का इस दिल को विश्वास हो जाता है धड़कने हलकी सी तेज और चेहरे पर एक उमग सी आ जाती है जैसे ही नजरें उठा कर देखता हूं तो वो अदृश्य हो जाती है ©Arvind rajput 000

#कविता #Titliyaan  वो‌ ना दिखे फिर भी इन आंखों को उनके पास होने का एहसास हो जाता है 
वो गुजरे और ना दिखे तो भी उनके गुजरने का इस दिल को विश्वास हो जाता है 
धड़कने हलकी सी तेज और चेहरे पर एक उमग सी आ जाती है


जैसे ही नजरें उठा कर देखता हूं तो वो अदृश्य हो जाती है

©Arvind rajput 000

##Titliyaan

14 Love

मैं धन्यवाद करता हू उस गुरु का जिसने मुझे किताबों के साथ साथ भाषा का ज्ञान कराया ( शिक्षक) मैं धन्यवाद करता हू उस गुरु का जिसने मुझे अपनों का अहसास कराया ( मुसीबते) मैं धन्यवाद करता हूं उस गुरु का जिसने मुझे हर क्षण का महत्व सिखाया ( समय) मै धन्यवाद करता हू उस गुरु का जिसने मुझे गिराया और फिर गिर कर कैसे संभलते है ये सिखाया ( ठोकर) और धन्यवाद है करता हू उस गुरु का जिसने हर एक शब्द का महत्व बताया ( क्रोध) ©Arvind rajput 000

#शिक्षकदिवस #विचार  मैं धन्यवाद करता हू उस गुरु का जिसने मुझे किताबों के साथ साथ भाषा का ज्ञान कराया ( शिक्षक)
मैं धन्यवाद करता हू उस गुरु का जिसने मुझे अपनों का अहसास कराया ( मुसीबते)
मैं धन्यवाद करता हूं उस गुरु का जिसने मुझे हर क्षण का महत्व
सिखाया ( समय)

मै धन्यवाद करता हू उस गुरु का जिसने मुझे गिराया और फिर
गिर कर कैसे संभलते है ये सिखाया ( ठोकर)

और धन्यवाद है करता हू उस गुरु का जिसने हर एक शब्द का महत्व बताया ( क्रोध)

©Arvind rajput 000
Trending Topic