गुजर जाते है हो खूबसूरत पल ,एक मुसाफिर की तरह।
इंतजार किया होता जिनका, एक मंजिल की तरह।
यादें दे जाता है ,एक रुके पथ की तरह ।
बातें रह जाती है ,एक कहानी की तरह।
दे जाता है कुछ सुख क्षण भर के लिए ।
दे जाता है कुछ दुख पल भर के लिए ।
लौटना पड़ता है है फिर उसी पथ के लिए।
जिसमें निरन्तर चलना है एक अज्ञेय मुसाफिर की तरह।
©Divya Hariwanshi
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here