s bhardwaj

s bhardwaj

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार

चाय

153 View

White कल तक जो सब ठीक था आज बिखर गया है एक हवा का झोंका और सब कुछ पलट गया कल शाम तक हम अपने थे सुबह होते है सब गैर हो गये साथ जीने का कल तक वादा हुआ था और देखो आज हम जुदा हो गये कल जब आखिरी बार बात हुई थी तो हम दोनों ने कहा था की हम दोनों एक दूजे के लिए ही बने है और आज ऐसा लग रहा है जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी एक दूसरे से मिलना कल तक जो सब ठीक था आज बिखर गया है एक हवा का झोंका और सब पलट गया है ©s bhardwaj

#कविता #Sad_Status  White कल तक जो सब ठीक था
आज बिखर गया है
एक हवा का झोंका और सब कुछ पलट गया
कल शाम तक हम अपने थे
सुबह होते है सब गैर हो गये
साथ जीने का कल तक वादा हुआ था
और देखो आज हम जुदा हो गये
कल जब आखिरी बार बात हुई थी
तो हम दोनों ने कहा था
की हम दोनों एक दूजे के लिए ही बने है
और आज ऐसा लग रहा है
जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी एक दूसरे से मिलना
कल तक जो सब ठीक था
आज बिखर गया है
एक हवा का झोंका और सब पलट गया है

©s bhardwaj

#Sad_Status

14 Love

White जाने ऐसा क्यों है तुमको देखने के खातिर बेचैन हुए रहती हूँ तुम जो सामने होते हो तो तुम्हे जी भर के देख भी नहीं पाती हूँ वैसे तो तुमसे केहना बहुत कुछ चाहती हूँ जब में करती हूँ बाते तब कुछ कह भी नहीं पाती हूँ वैसे तो सोचती हूँ सारे ख्वाब, सारे दर्द,हर छोटी छोटी खुशियाँ तुम को बताउंगी पर जब तुम कहते हो कुछ कहने को मैं सिर्फ हाँ, हम्म करते रह जाती हूँ शायद में तुम्हें कभी भी ना बता पाऊँगी की में तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूँ क्युकी में औरो की तरह शब्दो की धनी नहीं हूँ हाँ अहसासों को पढ़ सको, समझ सको,तो मेरी खामोशी में भी बहुत कुछ ढूंढ पाओगे जाने ऐसा क्यों है ©s bhardwaj

#love_shayari #लव  White जाने ऐसा क्यों है
तुमको देखने के खातिर बेचैन हुए रहती हूँ
तुम जो सामने होते हो तो तुम्हे जी भर के देख भी नहीं पाती हूँ
वैसे तो तुमसे केहना बहुत कुछ चाहती हूँ
जब में करती हूँ बाते तब कुछ कह भी नहीं पाती हूँ
वैसे तो सोचती हूँ सारे ख्वाब, सारे दर्द,हर छोटी छोटी खुशियाँ तुम को बताउंगी
पर जब तुम कहते हो कुछ कहने को मैं सिर्फ हाँ, हम्म करते रह जाती हूँ
शायद में तुम्हें कभी भी ना बता पाऊँगी की में तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूँ
क्युकी में औरो की तरह शब्दो की धनी नहीं हूँ
हाँ अहसासों को पढ़ सको, समझ सको,तो मेरी खामोशी में भी
बहुत कुछ ढूंढ पाओगे
जाने ऐसा क्यों है

©s bhardwaj

#love_shayari

14 Love

White अपनो के चलाये तीर दिल के पार हो जाने दो, जाने क्यों सहते रहना है अब तो आखरी बार हो जाने दो || सह ली बहुत चालाकियाँ, कुछ पराये से अपनो की | उन अपनो को पराया करने खुद को तैयार हो जाने दो || कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना | एक कान से सुनकर, दूजे से पार हो जाने दो || नादान समझ कर सबने, कर ली बहुत मनमानिया | आ गया है वक़्त की खुद को, होशियार हो जाने दो || ईश्वर का एक नाम ही है जग मे, सबसे बड़ा सहारा है | वो ही मांझी,वो ही नैया, उसको ही पतवार हो जाने दो || सृष्टि सिंह ©Bindass writer

#कविता #Self  White अपनो के चलाये तीर दिल के पार हो जाने दो,
जाने क्यों सहते रहना है अब तो आखरी बार हो जाने दो ||

सह ली बहुत चालाकियाँ, कुछ पराये से अपनो की |
उन अपनो को पराया करने खुद को तैयार हो जाने दो ||

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना |
एक कान से सुनकर,  दूजे से पार हो जाने दो ||

नादान समझ कर  सबने, कर ली बहुत मनमानिया |
आ गया है वक़्त की खुद को, होशियार हो जाने दो ||

ईश्वर का एक नाम ही है जग मे, सबसे बड़ा सहारा है |
वो ही मांझी,वो ही नैया, उसको ही पतवार हो जाने दो ||

सृष्टि सिंह

©Bindass writer

#Self respect

15 Love

#कविता  इंसानी भावनाएं भी तकनीक की मोहताज हो गई है,
 इमोजी हंस दिया ,और चेहरे की हसीं गायब हो गई है,
  दुख  में  किसी के ,अब  कोई  आंसू  नहीं  बहाता  है,
 रोती  हुई  इमोजी  से  ,अपना  वो   फर्ज  है  निभाता,
दिल  भी  कहाँ  अब  लोगो  के  सीने  मे , धड़कता है,
 बस एक स्पर्श तकनीकी का, हर भाव प्रकट करता है,
 भावनाएं  भी  आहत  होकर ,अब  मानव को  छोड़ गई,
 मुट्ठी  में  बंद  दुनिया  है ,जो  इंसानियत  को  तोड़  गई,
 हर  रिश्ता, जब  महज  तकनिकी  से निभाया जायेगा,
 भावनाएं इमोजी में है,तो चेहरे पर भाव कैसे आएगा,
 हर  पल    बदल    रही  है  ,   इंसान    की  परिभाषा,
 आज  कल इंसानों  ने छोड़ दी है,सम्बन्धो की आशा ll




सृष्टि सिंह

©Bindass writer

fake smile

99 View

#कविता #दहेज़  Nature Quotes कुदरत ने जरा सा अंतर क्या किया
 लड़की और लड़के में,
 ये खुदगर्ज इंसान तो उसकी कीमत लगा बैठे
 लड़के वाले हैं हम, हम क्यों झुके
 लड़की वाले हैं हम,हम कैसे उठे
 अपनी कमाई लगा दी बेटी तुझे पढ़ाने में
 अब तो कर्ज लेना ही पड़ेगा तेरी शादी कराने में
 वह तो लड़के वाले हैं, भाई उनका  तो गुरुर है
 हम लड़की वाले हैं,भाई हम तो मजबूर हैं
 उनका लड़का है तो मांगने का पूरा हक है
 उनकी मांगे कब बढ़ जाए क्या इनमें कोई शक है
 तो क्या हुआ बेटी तेरी पढ़ाई में बराबरी का हिस्सा है
 वह लड़के वाले हैं उनका तो अलग ही  किस्सा है
 वह लड़के वाले हैं कहीं हमसे रूठ न जाए
 उनकी खातिरदारी करने में कहीं हमसे कुछ छूट न जाए
सृष्टि सिंह ✍️✍️✍️

©Bindass writer

#दहेज़

162 View

Trending Topic