Gaurav Soni

Gaurav Soni

  • Latest
  • Popular
  • Video

White हम उनके दिल में ना सही मगर उनकी Block list में तो है Atleast उनके फोन के किसी छोटे कोने में ही सही मगर हम महफूज तो है। ©Gaurav Soni

#शायरी #GoodMorning  White हम उनके दिल में ना सही 
मगर
उनकी Block list में तो है
Atleast 
उनके फोन के किसी छोटे कोने में ही सही
मगर
हम महफूज तो है।

©Gaurav Soni

#GoodMorning

11 Love

White देखने वाला ना हो जब कोई दो पल फुर्सत के मांग लेना उधार उस खुदा से मैने अपनी ख्वाहिशों को गिरवी रखा है बताकर अपनी तकलीफों का हाल मैने खुदा से इस दफा कुछ दर्द मांगा है खामोश रह कर तो देखूं जरा क्यूंकि देखने वाला नहीं है कोई दो पल फुर्सत के देकर उधार तुझे मैने यूंही इक दफा कुछ दर्द मांगा है लौटा दूंगा वो हर "कीमत" जिसने तुझे बेहतर से बेहतरीन बनाया है मैने तो अपनी ख्वाहिशों को गिरवी रखकर खुदा से बस थोड़ा सा दर्द ही पाया है ©Gaurav Soni

#कविता  White देखने वाला ना हो जब कोई 
दो पल फुर्सत के मांग लेना उधार उस खुदा से
मैने अपनी ख्वाहिशों को गिरवी रखा है
बताकर अपनी तकलीफों का हाल
मैने खुदा से इस दफा कुछ दर्द मांगा है
खामोश रह कर तो देखूं जरा 
क्यूंकि देखने वाला नहीं है कोई
दो पल फुर्सत के देकर उधार तुझे 
मैने यूंही इक दफा कुछ दर्द मांगा है
लौटा दूंगा वो हर "कीमत" 
जिसने तुझे बेहतर से बेहतरीन बनाया है
मैने तो अपनी ख्वाहिशों को गिरवी रखकर
खुदा से बस थोड़ा सा दर्द ही पाया है

©Gaurav Soni

11 Love

White यूं तो कईं हजार किस्से होंगे आपकी जिंदगी में जो हर दफा नई बहार ला दे आपकी जिंदगी में आज ये दिन बड़ा खास है आपकी जिंदगी में क्यूं ना एक नई याद जुड़ जाये आपकी जिंदगी में ©Gaurav Soni

#शायरी #Sad_Status  White यूं तो कईं हजार किस्से होंगे आपकी जिंदगी में
जो हर दफा नई बहार ला दे आपकी जिंदगी में
आज ये दिन बड़ा खास है आपकी जिंदगी में
क्यूं ना एक नई याद जुड़ जाये आपकी जिंदगी में

©Gaurav Soni

#Sad_Status

13 Love

White तुम्हे याद करता हूं कहने को सौ बाते हैं सौ किस्से हैं और सौ कहानियां भी है मगर उन सब में ना हो गर जिक्र तेरा तो सब खाक सा है मेरे लिए सब बेकार सा है मेरे लिये जिसमें तेरी बात ना हो तू जूनून सा है मेरे लिए इसलिए खुदा से मैं हर दफा फरियाद करता हूं तू खुश रहे महफूज रहे और आबाद रहे यही सोचकर हर पल तुम्हे याद करता हूं इस छोटी सी कहानी के कुछ अहम किस्से जिंदगी से कुछ इस कदर जुड़ गये कि बातों ही बातों में दिन बीत गये दो दिनों की मुलाकात के बाद हम चल दिये यादें बन गये वो पल मगर पल पल हर पल उन यादों के सिलसिलों को समेटते समेटते न जाने क्या वजह हुई कि हम रो दिये आज वो तमाम सिलसिले थम गये हैं आज सब कुछ बदल सा गया है मानो जैसे एक ठहराव आ गया है वो बदल गये या फिर हम बिछड़ गये बंदिशें कहा जाये या फिर मजबूरी तस्वीर आज भी धुंधली है मेरे सामने कोशिशें आज भी जारी जरुर है मगर इस कश्ती को किनारा नहीं मिल पाया वो तड़प वो टीस जो दिल में थी आज भी किसी कोने में‌ मौजूद है बस चुप रह कर सह जाता हूं उसे बताने को आज भी बातें हजार है मगर साथ ही साथ दिल में कुछ सवाल है उम्मीद तो आज भी कायम है मगर अंदर ही अंदर खुद से डरता हूं उसकी उस मुस्कान की खातिर मैं हर खुशी कुर्बान करता हूं वो खुश रहे महफूज रहे और आबाद रहे बस इसीलिए आज भी उसे याद करता हूं ©Gaurav Soni

#विचार  White तुम्हे याद करता हूं

कहने को सौ बाते हैं
सौ किस्से हैं 
और सौ कहानियां भी है
मगर उन सब में ना हो गर जिक्र तेरा
तो सब खाक सा है मेरे लिए
सब बेकार सा है मेरे लिये
जिसमें तेरी बात ना हो
तू जूनून सा है मेरे लिए
इसलिए खुदा से मैं हर दफा फरियाद करता हूं
तू खुश रहे महफूज रहे और आबाद रहे
यही सोचकर हर पल तुम्हे याद करता हूं
इस छोटी सी कहानी के कुछ अहम किस्से 
जिंदगी से कुछ इस कदर जुड़ गये 
कि बातों ही बातों में दिन बीत गये
दो दिनों की मुलाकात के बाद हम चल दिये
यादें बन गये वो पल मगर पल पल हर पल
उन यादों के सिलसिलों को समेटते समेटते
न जाने क्या वजह हुई कि हम रो दिये
आज वो तमाम सिलसिले थम गये हैं
आज सब कुछ बदल सा गया है
मानो जैसे एक ठहराव आ गया है
वो बदल गये या फिर हम बिछड़ गये
बंदिशें कहा जाये या फिर मजबूरी
तस्वीर आज भी धुंधली है मेरे सामने
कोशिशें आज भी जारी जरुर है
मगर इस कश्ती को किनारा नहीं मिल पाया
वो तड़प वो टीस जो दिल में थी
आज भी किसी कोने में‌ मौजूद है
बस चुप रह कर सह जाता हूं
उसे बताने को आज भी बातें हजार है
मगर साथ ही साथ दिल में कुछ सवाल है
उम्मीद तो आज भी कायम है 
मगर अंदर ही अंदर खुद से डरता हूं
उसकी उस मुस्कान की खातिर
मैं हर खुशी कुर्बान करता हूं
वो खुश रहे महफूज रहे और आबाद रहे
बस इसीलिए आज भी उसे याद करता हूं

©Gaurav Soni

White तुम्हे याद करता हूं कहने को सौ बाते हैं सौ किस्से हैं और सौ कहानियां भी है मगर उन सब में ना हो गर जिक्र तेरा तो सब खाक सा है मेरे लिए सब बेकार सा है मेरे लिये जिसमें तेरी बात ना हो तू जूनून सा है मेरे लिए इसलिए खुदा से मैं हर दफा फरियाद करता हूं तू खुश रहे महफूज रहे और आबाद रहे यही सोचकर हर पल तुम्हे याद करता हूं इस छोटी सी कहानी के कुछ अहम किस्से जिंदगी से कुछ इस कदर जुड़ गये कि बातों ही बातों में दिन बीत गये दो दिनों की मुलाकात के बाद हम चल दिये यादें बन गये वो पल मगर पल पल हर पल उन यादों के सिलसिलों को समेटते समेटते न जाने क्या वजह हुई कि हम रो दिये आज वो तमाम सिलसिले थम गये हैं आज सब कुछ बदल सा गया है मानो जैसे एक ठहराव आ गया है वो बदल गये या फिर हम बिछड़ गये बंदिशें कहा जाये या फिर मजबूरी तस्वीर आज भी धुंधली है मेरे सामने कोशिशें आज भी जारी जरुर है मगर इस कश्ती को किनारा नहीं मिल पाया वो तड़प वो टीस जो दिल में थी आज भी किसी कोने में‌ मौजूद है बस चुप रह कर सह जाता हूं उसे बताने को आज भी बातें हजार है मगर साथ ही साथ दिल में कुछ सवाल है उम्मीद तो आज भी कायम है मगर अंदर ही अंदर खुद से डरता हूं उसकी उस मुस्कान की खातिर मैं हर खुशी कुर्बान करता हूं वो खुश रहे महफूज रहे और आबाद रहे बस इसीलिए आज भी उसे याद करता हूं ©Gaurav Soni

12 Love

White आहट हुई जब दिल में ,बह रहा था इश्क का कोई दरिया तूफान की इक लहर सी क्या आई फिर रहा ना कोई जरिया सुकून की वो करते थे बात किसी रात पकड़ कर हाथों में हाथ बात मगर फिर ऐसी बनी कि ना रही कोई बात और रहा ना कोई साथ टकटकी लगाए करते रहे हम इंतजार कि किसी रोज तो होगी मुलाकात तकदीर के थे कुछ मंसूबे अलग शायद बस अब यादें ही रह जायेगी साथ उस खूबसूरत सफर को हम देखा करते थे और कहीं डूब जाया करते थे कुछ इस कदर वो पल खास थे कि हम आंसुओं की माला पिरोया करते थे आज कैद कर लिये हैं मैने वो पल दिल की इन तस्वीरों में दो पल निहार कर फिर से बंध जाता हूं गम की उन जंजीरों मे आज उस "बेवजह" की वजह जानने के लिए घूम रहा हूं आज फिर अपनी "शब्दों की दुनिया" में उस जवाब को ढूंढ़ रहा हूं चलता जा रहा हूं और थकता जा रहा हूं मगर हौसला नहीं हारा हूं दिल में कुछ सवाल लिये आज फिर किसी नये सफर की ओर मैं बढ़ता जा रहा हूं ©Gaurav Soni

#कविता #love_shayari  White आहट हुई जब दिल में ,बह रहा था इश्क का कोई दरिया
तूफान की इक लहर सी क्या आई फिर रहा ना कोई जरिया
सुकून की वो करते थे बात किसी रात पकड़ कर हाथों में हाथ
बात मगर फिर ऐसी बनी कि ना रही कोई बात और रहा ना कोई साथ
टकटकी लगाए करते रहे हम इंतजार कि किसी रोज तो होगी मुलाकात
तकदीर के थे कुछ मंसूबे अलग शायद बस अब यादें ही रह जायेगी साथ
उस खूबसूरत सफर को हम देखा करते थे और कहीं डूब जाया करते थे
कुछ इस कदर वो पल खास थे कि हम आंसुओं की माला पिरोया करते थे 
आज कैद कर लिये हैं मैने वो पल दिल की इन तस्वीरों में
दो पल निहार कर फिर से बंध जाता हूं गम की उन जंजीरों मे
आज उस "बेवजह" की वजह जानने के लिए घूम रहा हूं 
आज फिर अपनी "शब्दों की दुनिया" में उस जवाब को ढूंढ़ रहा हूं
चलता जा रहा हूं और थकता जा रहा हूं मगर हौसला नहीं हारा हूं 
दिल में कुछ सवाल लिये आज फिर किसी नये सफर की ओर मैं बढ़ता जा रहा हूं

©Gaurav Soni

#love_shayari

17 Love

White बस यूंही बेवजह आज आंखें फिर नम हो गयी उस अपने की याद में मानो जिंदगी बेरंग हो गयी वो नहीं समझते इस मासूम दिल की खामोशी को उनकी यादों में अब "खामोशी "से ही मेरी जंग हो गयी ©Gaurav Soni

#विचार #love_shayari  White बस यूंही बेवजह आज आंखें फिर नम हो गयी
उस अपने की याद में मानो जिंदगी बेरंग हो गयी
वो नहीं समझते इस मासूम दिल की खामोशी को
उनकी यादों में अब "खामोशी "से ही मेरी जंग हो गयी

©Gaurav Soni

#love_shayari

15 Love

Trending Topic