White लड़कियां
Society की सोच से वो बाहर निकलती रहें
पिछड़ेपन के सीने पर Sandal पहन के टहलती रहें
कमज़ोर बनाएँ जो आँसू, वो ना आँखों से बहें
खुद को बचाने के लिए, वो लड़कों को भइया ना कहें
उनकी मर्जी वो शराब पी के लड़खड़ाएँ
उनकी मर्जी वो भी देर से घर आएँ
स्कूटी नहीं बाइक पे भी उनका अधिकार हो
खुली जीप पर Denim पहन के वो भी सवार हों
हर मोड़ पर उनको क्यों आजमाते हो
अब्बे ! पहनावे से Perception क्यों बनाते हो
उनको अबला कहके ना weak करो
कपड़े ठीक हैं उनके, तुम नजरें ठीक करो
तुम्हारी अय्याशी का वो बिछौना नहीं है
गुड़िया, गुड़िया है, तुम्हारा खिलौना नहीं है...l
..........
©नन्हीं कवयित्री sangu...
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here