White लड़कियां Society की सोच से वो बाहर निकलती र | हिंदी Poetry

"White लड़कियां Society की सोच से वो बाहर निकलती रहें पिछड़ेपन के सीने पर Sandal पहन के टहलती रहें कमज़ोर बनाएँ जो आँसू, वो ना आँखों से बहें खुद को बचाने के लिए, वो लड़कों को भइया ना कहें उनकी मर्जी वो शराब पी के लड़खड़ाएँ उनकी मर्जी वो भी देर से घर आएँ स्कूटी नहीं बाइक पे भी उनका अधिकार हो खुली जीप पर Denim पहन के वो भी सवार हों हर मोड़ पर उनको क्यों आजमाते हो अब्बे ! पहनावे से Perception क्यों बनाते हो उनको अबला कहके ना weak करो कपड़े ठीक हैं उनके, तुम नजरें ठीक करो तुम्हारी अय्याशी का वो बिछौना नहीं है गुड़िया, गुड़िया है, तुम्हारा खिलौना नहीं है...l .......... ©नन्हीं कवयित्री sangu..."

 White लड़कियां 
Society की सोच से वो बाहर निकलती रहें 
पिछड़ेपन के सीने पर Sandal पहन के टहलती रहें

कमज़ोर बनाएँ जो आँसू, वो ना आँखों से बहें 
खुद को बचाने के लिए, वो लड़कों को भइया ना कहें

उनकी मर्जी वो शराब पी के लड़खड़ाएँ 
उनकी मर्जी वो भी देर से घर आएँ

स्कूटी नहीं बाइक पे भी उनका अधिकार हो
 खुली जीप पर Denim पहन के वो भी सवार हों

हर मोड़ पर उनको क्यों आजमाते हो
 अब्बे ! पहनावे से Perception क्यों बनाते हो

उनको अबला कहके ना weak करो 
कपड़े ठीक हैं उनके, तुम नजरें ठीक करो

तुम्हारी अय्याशी का वो बिछौना नहीं है 
गुड़िया, गुड़िया है, तुम्हारा खिलौना नहीं है...l

..........

©नन्हीं कवयित्री sangu...

White लड़कियां Society की सोच से वो बाहर निकलती रहें पिछड़ेपन के सीने पर Sandal पहन के टहलती रहें कमज़ोर बनाएँ जो आँसू, वो ना आँखों से बहें खुद को बचाने के लिए, वो लड़कों को भइया ना कहें उनकी मर्जी वो शराब पी के लड़खड़ाएँ उनकी मर्जी वो भी देर से घर आएँ स्कूटी नहीं बाइक पे भी उनका अधिकार हो खुली जीप पर Denim पहन के वो भी सवार हों हर मोड़ पर उनको क्यों आजमाते हो अब्बे ! पहनावे से Perception क्यों बनाते हो उनको अबला कहके ना weak करो कपड़े ठीक हैं उनके, तुम नजरें ठीक करो तुम्हारी अय्याशी का वो बिछौना नहीं है गुड़िया, गुड़िया है, तुम्हारा खिलौना नहीं है...l .......... ©नन्हीं कवयित्री sangu...

#deargirls

People who shared love close

More like this

Trending Topic