White 💫Boys' life 💫
..........
लाड़ प्यार से ज्यादा जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया जाता है,
कितनी मुश्किल से कमाते हैं पैसा बचपन से यही सिखाया जाता है
तू लड़का है तू किसी भी हाल मैं रो नहीं सकता,
खिलौना टूटे या दिल तू पलकें भिगो नहीं सकता
कि एक के दिल का नूर है तू, किसी की मांग का सिंदूर है तू,
कौन समझेगा किसे बताएगा अरे दिनभर की थकन से चकनाचूर है तू
कि तू तू मर्द है रोके दिखा नहीं सकता,
कितना' तू' भी टूटा हो दिल तू आंसू बहा नहीं सकता,
तू दिन रात, सुबह शाम इन ख्वाहिशों की भट्टी में जलकर तो देख
, तू एक बार लड़का बनकर तो देख
क्या तू देख पाएगा माता पिता को इस उम्र में काम करते हुए
या देख पाएगा बीबी बच्चों को अभाव में पलते हुए
तुझे कृष्ण बन प्रेम का राग सुनाना पड़ेगा,
मन मे बसी हो राधा लेकिन रुकमणी से ब्याह रचाना पड़ेगा,
तू अपनी ही इच्छाओं पर आदर्शों का चोला पहनकर तो देख,
तू एक बार लड़का बनकर तो देख
तुझे हर घाव हर जख्म को छुपाना पड़ेगा,
कुछ भी हो तुझे दुनिया के सामने मुस्कुराना होगा,
कितना दर्द है इस दिल मे इस पर हाथ रखकर तो देख,
तू एक बार लड़का बनकर तो देख l
..............
©नन्हीं कवयित्री sangu...
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here