Aakriti Rai

Aakriti Rai

Observer ... The deep Philosopher ... and the known but the most unknown

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #eid_mubarak  White माया की कुर्बानी दे खुद को उपरवाले के करीब जाने दे

©Aakriti Rai

#eid_mubarak @Pooja Udeshi @RAHUL Nitin GUPTA Krishnadasi Sanatani Sudha Tripathi @Shayar Abhiraaj Kashyap

171 View

#कविता #fathers_day #FathersDay  White पिता, एक मात्र शब्द नहीं, 
बच्चे का पुरा संसार है
पिता के होने से, 
माँ भी बेफिक्र है
बच्चे संस्कार वाले हो
या सत्यानाश करने वाले हो
सब कुछ पिता पे निर्भर है
पिता वो दीपक के भाँति है, 
जो खुद अंधेरे तले रह कर, 
अपने बच्चो के संसार को प्रज्वलित करते हैं
कहते हैं उनकी फटकार हो या पिटाई
जब पड़े तभी बच्चे निखरते हैं
पर आज कल हम बच्चे कहा ये समझते हैं
द्वेष रख फटकार का बुढ़ापे में उन्हे सताते हैं
उसी पिता को जो सुखी रोटी खा हमें पिज़्ज़ा खिलाते हैं
जिस पिता के छत्री में हम शानों शौकत से जीते थे
उन पिता को जरूरत पड़ने पर बेबस लाचार बनाते हैं
क्या पता उस उपरवाले को कैसे मुह दिखाएंगे
जब खुद ऐशो आराम में जीकर पिता को भिखारी बताते हैं

©Aakriti Rai

#fathers_day #FathersDay @ @Kalpna Tyagi सुधा भारद्वाज"निराकृति" @Pooja Udeshi @RAHUL Nitin GUPTA Krishnadasi Sanatani

261 View

#कविता #alone_quotes #NO1_Trending #n9jotohindi #nojohindi  White बात शब्दों की होती तो जीत जाते, 
शब्दों के खेल में वो लहज़े बदल कर खेल गयें, 
शब्द धरे के धरे रह गए, हम निःशब्द देखते रह गये। 

जब चौराहे पर लोगों ने पूछा माज़रा क्या है, 
वो होशियारी से हमदर्दी बटोरने में लग गयें, 
हम लाचार सत्य की आग में जलते से रह गयें।। 

खैर उनकी इज्ज़त ढकने की शपथ हमने ली थी, 
वो हमारी बदनामी फैलाने में लग गयें, 
और हम उपरवाले से उनकी शिफ़ारिश करने में लग गए। 

भीड़ काफी थी, हम अकेले थे
सब उनसे तमाशे का हाल पूछने में लग गयें, 
ये देख ईश्वर भी फ़लक से आ उतरे, हमारे लिए
हम उनसे उनके लिए दुआ मांगते रह गए।। 

कहते हैं शरीर के रोंवे भी श्राप देते हैं, 
हम उनसे भी कसम ले बैठे, जो एक भी उनके खिलाफ निकले, 
हम उन रोंवों को भी त्यागने की शर्त लगा बैठे। 

अब तो पता ही नहीं चलता क्या बोले क्या नहीं, 
क्योंकि वो मीठे झूठ की चाशनी में डूबते रह गयें, 
हम सत्य को लेकर अकेले पड़े के पड़े रह गयें।। 

उनके चालाकी के चर्चे शहर में होने लगे, 
वो बखूबी अपना किरदार निभाते रह गयें, 
हम बेवकूफ़ उनकी हिफ़ाज़त की दुआ करते रह गए।

©Aakriti Rai

#alone_quotes हम निःशब्द देखते रह गए #n9jotohindi #NO1_Trending #nojohindi # Krishnadasi Sanatani Sudha Tripathi @Pooja Udeshi @Kalpna Tyagi सुधा भारद्वाज"निराकृति"

234 View

#emotional_sad_shayari #कविता  White ये जो इतने ख्वाहिशें छोड़ कर जा रही हुँ
डर है की खुद से रुबरु हुई, तो बिखर ना जाऊं
इतने टुकड़े हैं,जो काँच के से नुकिले, मेरी चाहतों के
डर है की कहीं चुभे ना, गर ना समेट पाऊं
हुँ मनुष्य तो है भेद भाव क्यों,नारी हुँ पर बन्दिशें ना भाये
डर है कि समाज की चोट खा कर ,गर ना निखर पाऊं
जीवन के नाव के खवैया आप ही हैं मेरे माधव
डर है कि बीच मजधार में नाव से कुद ना जाऊं

©Aakriti Rai
#शायरी #love_shayari  White कल्पनाओं की दुनिया भी कितनी खुबसुरत होती है
ना दिल दुखाने वाला होता है,ना बरदाश्त करने वाले होते हैं
पर तक़दीर की रवायत ही कुछ और है ,खाबों को जीने कहाँ देते हैं
सुना है, हक़ीक़त में तो ख्वाब भी टूटते हैं ,और दिल भी दुखता है,

ना समझने वाले होते हैं ,ना सुनने वाले होते हैं
हक़ तो दूर की बात है, अहमियत तक नहीं देने वाले होते हैं,
खाबों में तो इंक़ार-ए-इश्क़ भी इज़्ज़त देती है,
सुना है हक़ीक़त में इंकार की कद्र नहीं करते हैं

तिनके की भांति मैं ,और हवा की भांति माधव मेरे
ना जाने किस ओर मुझे बहा ले जा रहें हैं

©Aakriti Rai
#वीडियो

Kharna pooja@Kriti @Kalpna Tyagi सुधा भारद्वाज"निराकृति" @Shayar Abhiraaj Kashyap @Pooja Udeshi

288 View

Trending Topic