White एक प्यारा और मीठा सा एहसास हो तुम,
तुम दूर नहीं बिल्कुल मेरे पास हो तुम,
मेरा बेशकीमती कोहिनूर हो तुम,
मेरे हर मर्ज़ का इलाज हो तुम,
प्रीत लगी है बस तुमसे ही,
इस दिल के "सरताज" हो तुम,
नज़ारे क्या देखूं जब मेरे पास हो तुम,
पहचानो खुद को मेरी आवाज़ हो तुम,
तुमसे प्रेम जैसे भगवान का प्रसाद हो तुम,
मैंने तुम्हें कभी नहीं बताया कि कितने ख़ास हो तुम,
तो आज सुनो
जीत लेते हो एक ही दिल को बार बार,
ऐसी दिल को छू लेने वाली आवाज़ हो तुम,
फ़र्क नहीं पड़ता कितना दूर है घर तुम्हारा,
मेरे दिल की धड़कन मेरी सांस हो तुम,
लो आज मैंने बता दिया कि कितने ख़ास हो तुम,
एक प्यारा और मीठा सा एहसास हो तुम ,
तुम दूर नहीं बिल्कुल मेरे पास हो तुम..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿
©ख्वाहिश _writes
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here