Writer Ravi

Writer Ravi

प्यार इश्क मोहब्बत सब तुमसे है ।

  • Latest
  • Popular
  • Video

White आज वो फिर मुझे मिली चेहरे पर उसके एक मुस्कान थी पर देखा ऐसे जैसे मुझसे अंजान थी मेरा मन उदास था मैं भला कह भी क्या पाता क्योंकि इश्क का तो पहले ही मना कर चुकी थी तब तक वो जा चुकी थी ©Writer Ravi

#लव #Tulips  White आज वो फिर मुझे मिली 
चेहरे पर उसके एक मुस्कान थी
पर देखा ऐसे जैसे मुझसे अंजान थी
मेरा मन उदास था
मैं भला कह भी क्या पाता 
क्योंकि इश्क का तो पहले ही मना कर चुकी थी 
तब तक वो जा चुकी थी

©Writer Ravi

#Tulips

16 Love

White बहुत दिनों बाद मैने उसे कल देखा पीछे बैग लटकाए किसी का हाथ थमाए वो सड़क पार कर रही थी मैं बस पीछे से उसे देख ही सकता था भला मैं कुछ और कर भी क्या सकता था सड़क पार कर वो बस में जा बैठी इश्क का उसने पहले ही मना कर दिया फिर मैं उसे अब क्या कह सकता था। ©Writer Ravi

#love_shayari #लव  White  बहुत दिनों बाद मैने उसे कल देखा 
पीछे बैग लटकाए किसी का हाथ थमाए 
वो सड़क पार कर रही थी 
मैं बस पीछे से उसे देख ही सकता था 
भला मैं कुछ और कर भी क्या सकता था 
सड़क पार कर वो बस में जा बैठी 
इश्क का उसने पहले ही मना कर दिया 
फिर मैं उसे अब क्या कह सकता था।

©Writer Ravi

#love_shayari

15 Love

उलझनो को सुलझा देती हैं किताबें भटके को मार्ग दिखाती हैं किताबें बदतर से बेहतर बनाती है किताबें तू किताबों को दोस्त बना तो सही मंजिल तक आसानी से पहुंचती हैं किताबें । ©Writer Ravi

#मोटिवेशनल #Books  उलझनो को सुलझा देती हैं किताबें 
भटके को मार्ग दिखाती हैं किताबें 
बदतर से बेहतर बनाती है किताबें 
तू किताबों को दोस्त बना तो सही 
मंजिल तक आसानी से पहुंचती हैं किताबें ।

©Writer Ravi

#Books

15 Love

यूं हर बार मुझे घर ना बुलाया करो अब गांव मुझे अच्छा नहीं लगता उदास कर देती हैं वो आंखे जिनके सपनों पर मैं खरा नहीं उतरता ©Writer Ravi

#शायरी #alone  यूं हर बार मुझे घर ना बुलाया करो
अब गांव मुझे अच्छा नहीं लगता 
उदास कर देती हैं वो आंखे
जिनके सपनों पर मैं खरा नहीं उतरता

©Writer Ravi

#alone

12 Love

White सबसे प्यारी हो तुम सबसे न्यारी हो तुम मेरी पहचान हो तुम मेरा नाम हो तुम मेरा गीत हो तुम मेरा अनुराग हो तुम मेरा प्यार हो तुम मेरा साथ हो तुम मेरा अस्तित्व हो तुम मेरा अभिमान हो तुम मेरा कर्म हो तुम मेरा अर्थ हो तुम सुनो, मेरी भाषा हो तुम प्यारी हिंदी हो तुम । ©Writer Ravi

#कविता #hindi_diwas  White सबसे प्यारी हो तुम 
सबसे न्यारी हो तुम 
मेरी पहचान हो तुम 
मेरा नाम हो तुम 
मेरा गीत हो तुम 
मेरा अनुराग हो तुम 
मेरा प्यार हो तुम 
मेरा साथ हो तुम 
मेरा अस्तित्व हो तुम 
मेरा अभिमान हो तुम 
मेरा कर्म हो तुम 
मेरा अर्थ हो तुम 
सुनो, मेरी भाषा हो तुम 
प्यारी हिंदी हो तुम ।

©Writer Ravi

#hindi_diwas

13 Love

नंद के घर जाने जनम लियो वृषभान के घर को बनो जो जमाई है राधा संग जाकी लागी सु प्रीत है ऐसे सांवरे की देखो जनम तिथि आई है रास रचायो जाने,गोकुलन के बन में देखो ऐसो सखा मेरो कृष्ण कन्हाई है। आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए ©Writer Ravi

#कविता #Janamashtmi2020  नंद के घर जाने जनम लियो 
वृषभान के घर को बनो जो जमाई है
राधा संग जाकी लागी सु प्रीत है
ऐसे सांवरे की देखो जनम तिथि आई है
रास रचायो जाने,गोकुलन के बन में
देखो ऐसो सखा मेरो कृष्ण कन्हाई है।

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाए

©Writer Ravi
Trending Topic