Alone
  • Latest
  • Popular
  • Video

सितारा बनके तारों के ख्वाबों में खो रहा है । दोबारा अपनी प्रीत से वो वाकिफ हो रहा है । एक चाँद की गझल पे सौ आशिक़ बन गए, जबसे आँसू लफ़्ज़ों के कोई शायर रो रहा है । ©Prasad Kathale

#FridayFeeling #romance #Mohbbat #Quote #poems  सितारा बनके तारों के ख्वाबों में खो रहा है ।

दोबारा अपनी प्रीत से वो वाकिफ हो रहा है ।

एक चाँद की गझल पे सौ आशिक़ बन गए,

जबसे आँसू लफ़्ज़ों के कोई शायर रो रहा है ।

©Prasad Kathale

#FridayFeeling #alone #Shayari #poems #Pyar #Mohbbat #romance #Quote @Sethi Ji @Pooja Rajbhar @Sneha Kesharwani @Jyotilata Parida Nîkîtã Guptā most romantic love shayari in hindi for boyfriend love shayari love status good morning love images quote on love

14 Love

#alone  मुझे रोना तो आता है, मगर रोता नहीं हूँ मैं
जहाँ होता हूँ मैं अक्सर, वहाँ होता नहीं हूँ मैं

जिसे पाने की चाहत थी, उसे पाया नही मैने 
जिसे खोना ज़रूरी है, उसे खोता नहीं हूँ मैं

मेरे बर्बाद होने पर किसी को रंज भी क्यूँ हो 
अब अपने बाप का बेटा भी इकलोता नहीं हूँ मैं

ज़रूरत के मुताबिक कैसे खुद को सोप दूँ तुझको 
किसी का इश्क़ हूँ अब, कोई समझोता नहीं हूँ मैं

खुली आँखो से सपनें देखता हूँ, आज कल आरिज़ 
कई सालों से शायद इस लिए सोता नहीं हूँ मैं 

..

©D. J.

#alone zindagi sad shayari

108 View

चांद जा रहा था बादलों में छिपा जा रहा था, रात कि तन्हाइयों में वक्त भी ढला जा रहा था, जिन्दगी कि शोर ने लूट मचा रखी हो जैसे, एक मन था जो अलविदा कहते जा रहा था। माधवी मधु ©madhavi madhu

#alone  चांद जा रहा था बादलों में छिपा जा रहा था,
रात कि तन्हाइयों में वक्त भी ढला जा रहा था,
जिन्दगी कि शोर  ने लूट मचा रखी हो जैसे,
एक मन था जो अलविदा कहते जा रहा था।
                                माधवी मधु

©madhavi madhu

#alone hindi poetry sad poetry poetry quotes love poetry for her love poetry in hindi

17 Love

आंसू हैं, लहू हैं ,अश्क हैं  बहते हैं जिसके लिए  कितना खास वह शख्स है ।। @तुम्हारा अहसास ✍️ ©love you zindagi

 आंसू हैं, लहू हैं ,अश्क हैं 

बहते हैं जिसके लिए 

 कितना खास वह शख्स है ।।

@तुम्हारा अहसास ✍️

©love you zindagi

#alone #khas #shaks #lonely #sad

15 Love

यूं हर बार मुझे घर ना बुलाया करो अब गांव मुझे अच्छा नहीं लगता उदास कर देती हैं वो आंखे जिनके सपनों पर मैं खरा नहीं उतरता ©Writer Ravi

#शायरी #alone  यूं हर बार मुझे घर ना बुलाया करो
अब गांव मुझे अच्छा नहीं लगता 
उदास कर देती हैं वो आंखे
जिनके सपनों पर मैं खरा नहीं उतरता

©Writer Ravi

#alone

12 Love

#शायरी #alone  सुनसान गलियों से गुजरना अच्छा लगता है 
भीड़ भाड़ से बचना जरूरी है 
वो कहकर गये हैं ज़िंदगी रही तो फिर मिलेंगे 
इसलिए भी जीना जरूरी है

©अज्ञात

#alone

243 View

Trending Topic