White बहुत दिनों बाद मैने उसे कल देखा
पीछे बैग लटकाए किसी का हाथ थमाए
वो सड़क पार कर रही थी
मैं बस पीछे से उसे देख ही सकता था
भला मैं कुछ और कर भी क्या सकता था
सड़क पार कर वो बस में जा बैठी
इश्क का उसने पहले ही मना कर दिया
फिर मैं उसे अब क्या कह सकता था।
©Writer Ravi
#love_shayari