Sandeep Sati

Sandeep Sati

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जब मुझसे बात करो, तो सिर्फ़ मुझसे बात करो क्या कहा? काम और भी हैं! तो जाने ही दो मुझे समय अपना भी बचा लो और मेरा भी मत बर्बाद करो! ©Sandeep Sati

#दोटूक #sad_quotes  White  जब मुझसे बात करो,
तो सिर्फ़ मुझसे बात करो 

क्या कहा? काम और भी हैं!
तो जाने ही दो मुझे 
 समय अपना भी बचा लो 
और मेरा भी मत बर्बाद करो!

©Sandeep Sati
#दोटूक #Bhakti #Shiva  भक्ति करूँ तेरी मैं बिन पूजे 
भीतर तुम, कहाँ मुझसे दूजे 

शरण हूँ तेरी, शम्भू त्रिपुरारी 
मदद करो!! ये संकट भारी 
 
तुम ही आदि और अंत भी तुमसे 
छमा चूक, प्रभु भक्त ये जूझे ||भक्ति||

डगमग राह को डम डम कर दो 
दूर शिवा, मेरे हर ग़म कर दो

राह जटिल है बड़ी कठिन है 
तेरे बिना अब कुछ भी ना सूजे ||भक्ति ||


.

©Sandeep Sati
#दोटूक  White तुम कोई हो भी, या बस 'अनामिका' 
एक बार तो दीदार दे,
मेरा चाँद, मुझे दिखा 
तुम कोई हो भी, या बस 'अनामिका'

©Sandeep Sati
#दोटूक  White छूट गये छोड़ने वाले 
टूट गये तोड़ने वाले 
बस आँख भर कर देखा था उन्हें 
चुप हो गए बोलने वाले

©Sandeep Sati
#दोटूक #shivay  चर्चा सुनी तेरे भी विष पीने की
फ़िर अमृत तुझसे ही काटा गया

अब तू ही दे भोले उम्मीद जीने की
सोच अमृत, मैं विष को लाता गया

ना जानूँ मैं पूजा ना जानूँ विधि
ना ज्ञानी हूँ तंन्त्रों मन्त्रों का
कैसे कहूँ तुझसे बात अपनी
मैं चौतरफ़ा विष से हूँ भरा
अब तू ही है उम्मीद जीने की
चर्चा सुनी तेरे भी विष पीने की

©Sandeep Sati

#दोटूक #shivay Traveling poet 🎠

162 View

#दोटूक #Holi  थका अकेला, सबने धकेला
आज रंग मेरा अंग अंग,
मुझे गुलाल कर दे,

मुट्ठी भर कर डाल,
नारंगी हरा और लाल 
रंगों से सारा भर दे
मुझे गुलाल कर दे,

बेरंगी चाहत है, किस्मत से आहात है
पर भरा मेरी भी मुट्ठी में है 
तू बस आगे गाल कर दे
मुझे गुलाल कर दे,

चाहत बस तेरी ही थी, तेरी ही है
उम्मीद बस तेरी ही थी, तेरी ही है
बेरुखीयों को हटा
चाहत कि ढाल कर दे
मुझे गुलाल कर दे,

©Sandeep Sati
Trending Topic