Maha Shivratri
  • Latest
  • Popular
  • Video

राम नहीं चाहिए वनवास मिलेगा, कृष्ण नहीं चाहिए प्रेम नहीं मिलेगा, महादेव चाहिए, जिन्होनें पार्वती के लिए प्रलय किया था, स्त्री का सम्मान तो केवल शिव ही करना जानते है, तभी तो माता गंगा को शिव जटा में सजाते है..! ©Sawan ki Shravani

#mahashivratri  राम नहीं चाहिए वनवास मिलेगा,
 कृष्ण नहीं चाहिए प्रेम नहीं मिलेगा, 

महादेव चाहिए, 

जिन्होनें पार्वती के लिए प्रलय किया था,
 स्त्री का सम्मान तो केवल शिव ही करना जानते है,
 तभी तो माता गंगा को शिव जटा में सजाते है..!

©Sawan ki Shravani
#ભક્તિ #mahashivratri  દુઃખ માં પણ સુખ નું સ્મરણ
કર્યું છે જ્યારે જ્યારે
મેં આપનું સ્મરણ કર્યું છે...

©RjSunitkumar

#mahashivratri

126 View

भोले बाबा जब भी हमारी तकदीर बनाना तो केवल और केवल मुझे "गंभीर" बनाना। रचित ©..

#mahashivratri #Quotes  भोले बाबा
 
जब भी हमारी तकदीर बनाना 

तो केवल और केवल
 
मुझे "गंभीर" बनाना।

 रचित

©..

#mahashivratri quotes on life inspirational quotes Hinduism Extraterrestrial life

12 Love

#ભક્તિ #mahashivratri  લાખો દુઃખો માં પણ સુખ જ અનુભવ્યું છે
જ્યારથી મેં આપનું સ્મરણ કર્યું છે...

©RjSunitkumar

#mahashivratri

135 View

#भक्ति #शिव  जटा में गंगा, त्रिशूल की धार,
शिव हैं महादेव, जग के आधार।
भस्म से सजा तन, नीलकंठ का रूप,
माथे पर चांद, गले में सांप,
पहने बज की खाल, बैठे मृगछाल।

शिव की चुप्पी में ब्रह्मांड का शोर,
गले में विष, त्रिनेत्र की ज्वाला,
जो देखे उन्हें, वह पाता उजाला।

कैलाश पर उनका पावन बसेरा,
गण हैं समीप, भूत-प्रेत हैं साये,
हर युग में उनका न्याय जगाये।

ब्रह्मा-विष्णु भी झुकते उनके सामने,
काल भी रुके, जिनके चरणों के दामन।
भांग-धतूरा चढ़े उनके श्रृंगार में,
मृत्यु भी कांपे, उनके संहार में।

काल भी झुके, जिनके चरणों की धूप,
सृष्टि के कण-कण में जिनका स्वरूप।

©नवनीत ठाकुर

#शिव

117 View

नंदी जैसी प्रतीक्षा हो शिव के जैसी दीक्षा हो गुरु तुम्हें हम बनाएंगे तुम ही मेरी इच्छा हो सर्दी के सुहाने मौसम में शिव की मुझ पे कृपा हो बेल और धतूरे से सेव करूं अपनी आकांक्षाओं को समर्पित करूं ©अनुज

#MondayMotivation #भक्ति #शिव #mahadev  नंदी जैसी प्रतीक्षा हो 
 शिव के जैसी दीक्षा हो

गुरु तुम्हें हम बनाएंगे 
तुम ही मेरी इच्छा हो 

सर्दी के सुहाने मौसम में 
शिव की मुझ पे कृपा हो 

बेल और धतूरे से सेव करूं 
अपनी आकांक्षाओं को समर्पित करूं

©अनुज
Trending Topic