Pallavi pandey

Pallavi pandey

research scholar BHU

  • Latest
  • Popular
  • Video

White सफेद सूट सलवार पहन स्कूल ,कॉलेज जाती लडकियां महीने के चार –पांच दिन कितनी ही आशंकाओं से घिरी होती है पीरियड का दर्द सहते हुए भी हर वक्त , सताती है एक चिंता दाग के लग जाने का , और वह दाग , किसी को दिख जाने का। कितना कठिन है उन दिनों निर्धारित सफेद परिधान पहनना घर से कॉलेज की दूरी तय करना और अपनी सखी से बार – बार पूछना ‘देखो कुछ लगा तो नहीं’ । कितना मुश्किल होता है दाग लगे कपड़े में घर तक पहुंचना चुभती आंखों के प्रहार से बचना , अपराधबोध से घिरे रहना पीरियड के दिनों में बस पीरियड पर सोचना । आज भी पीरियड को छुपा कर रखने का हिमायती समाज , जबमहावारी के लाल दाग को अपराध समझता है ओवरफ्लो से यदि हो जाएं कपड़े खराब लड़की को फूहड़ समझता है तब वही समाज क्यों चुप रहता है जब बेटियां पहनती हैं मजबूरी में सफेद सूट सलवार सुनो लड़कियों यह समस्या तुम्हारी है अपने हक में बोलने की बारी तुम्हारी है उन दिनों तुम अपनी सहूलियत के रंगीन कपड़े पहनना जब उठे सवाल तो बेधड़क बोलना । तुम प्रश्न करना उन तमाम विज्ञापनों पर जो करते हैं पैड का प्रचार दिखाते हैं पीरियड में भागती दौड़ती ,मुश्किल काम करती लड़कियां , बताना उन्हें पैड दर्द की दवा नही होता ,बस उन दिनों को थोड़ा आसान करता है © Pallavi pandey

#कविता #sad_quotes  White सफेद सूट सलवार  पहन 
स्कूल ,कॉलेज जाती लडकियां 
महीने के चार –पांच दिन 
कितनी ही आशंकाओं से घिरी होती है 
पीरियड का दर्द सहते हुए भी 
हर वक्त , सताती है एक चिंता 
दाग के लग जाने का ,
और वह दाग ,
किसी को दिख जाने का।
कितना कठिन है उन दिनों 
निर्धारित सफेद  परिधान पहनना 
घर से कॉलेज की दूरी तय करना 
और अपनी सखी से  बार – बार  पूछना 
 ‘देखो कुछ लगा तो नहीं’ ।
कितना मुश्किल होता है 
दाग लगे कपड़े में घर तक पहुंचना 
चुभती आंखों के प्रहार से बचना ,
अपराधबोध से घिरे रहना 
पीरियड के दिनों में बस पीरियड पर सोचना ।
आज भी पीरियड को छुपा कर रखने का हिमायती समाज ,
 जबमहावारी के लाल दाग को अपराध समझता है 
ओवरफ्लो से यदि हो जाएं कपड़े खराब 
लड़की को फूहड़ समझता है 
तब वही समाज 
क्यों चुप रहता है जब बेटियां पहनती हैं मजबूरी में सफेद सूट सलवार 
सुनो लड़कियों 
यह समस्या तुम्हारी है 
अपने हक में बोलने की बारी तुम्हारी है 
उन दिनों तुम 
अपनी सहूलियत के 
रंगीन कपड़े पहनना 
जब उठे सवाल तो बेधड़क बोलना ।
तुम प्रश्न करना 
उन तमाम विज्ञापनों पर 
जो करते हैं पैड का प्रचार 
दिखाते हैं पीरियड में भागती दौड़ती ,मुश्किल काम करती लड़कियां ,
बताना उन्हें 
पैड दर्द की दवा नही होता ,बस 
उन दिनों को थोड़ा आसान करता है

© Pallavi pandey

#sad_quotes

11 Love

White दीये सी रोशन आंखों वाली बस देख ले मुस्कुरा के तो दिवाली सी जगमग हो जाती है रात , दंत पंक्तियों की झालर मनकुटीर में झिलमिल –झिलमिल और हँसी फूलझड़ियों वाली फूलों जैसी बात , सुनो हे !दीदी मेरी तुमसे है मेरा त्योहार © Pallavi pandey

#कविता #happy_diwali  White दीये सी
रोशन 
आंखों वाली 
बस देख ले मुस्कुरा के तो
दिवाली सी जगमग 
हो जाती है रात ,
दंत पंक्तियों की झालर 
मनकुटीर में झिलमिल –झिलमिल
और हँसी फूलझड़ियों  वाली
फूलों जैसी बात ,
 सुनो हे !दीदी मेरी 
तुमसे है मेरा त्योहार

© Pallavi pandey

#happy_diwali

13 Love

White पसंद है उसे मेरे हाथों में चूड़ियां मेरे पैरों में बंधे पायल की रुनझुन उसकी मुस्कान को और गहरा बना देती है जब भी लगाती हूं काली बिंदी उसकी आंखें चूम लेती हैं मेरा माथा चुपके से , साड़ी पहन लूं तो रुकता नहीं मेरी तारीफ किए बगैर आज पूछा है मैंने मेरा सजना – संवारना भाता है न तुम्हें ? तुम्हें अच्छी लगती है झुमके वाली तसवीर? बोलो .. सुनो तुम सबसे अच्छा लगता है तुम्हारे हाथों में कलम और किताब , चित्र बनाते हुए तुम्हारे चेहरे पर पड़ी रंगों की बिंदी किसी मंच से तुम्हारी बोलती हुई तस्वीर मुझे मुग्ध करती है , अपनी छात्राओं से घिरी तुम्हारी तस्वीर सुकून देती है मुझे और सुनो किसी नदी पहाड़ सागर किनारे घूमते हुई खींची तुम्हारी तस्वीर मुझमें डाल जाती है हर बार थोड़ा और जीवन ... और ..और मैं सोच रही हूं तबसे मुझे बिना डोर बांध लिया है तुमने कितने अपनेपन से © Pallavi pandey

#कविता #love_shayari  White पसंद है उसे 
मेरे हाथों में चूड़ियां 
मेरे पैरों में बंधे पायल की रुनझुन 
उसकी मुस्कान को और 
गहरा बना देती है 
जब भी लगाती हूं काली बिंदी 
उसकी आंखें चूम लेती हैं मेरा माथा चुपके से ,
साड़ी पहन लूं तो रुकता नहीं 
मेरी तारीफ किए बगैर 
आज पूछा है मैंने 
मेरा सजना – संवारना भाता है  न तुम्हें ? 
तुम्हें अच्छी लगती है झुमके वाली तसवीर?
बोलो ..
सुनो तुम 
सबसे अच्छा लगता है 
तुम्हारे हाथों में कलम और किताब ,
चित्र बनाते हुए तुम्हारे चेहरे पर पड़ी रंगों की बिंदी 
किसी मंच से तुम्हारी बोलती हुई तस्वीर मुझे मुग्ध करती है ,
अपनी छात्राओं से घिरी तुम्हारी तस्वीर सुकून देती है मुझे 
और सुनो 
किसी नदी पहाड़ सागर किनारे घूमते हुई खींची तुम्हारी तस्वीर 
मुझमें डाल जाती है
हर बार थोड़ा और जीवन ...
 और ..और 
मैं सोच रही हूं तबसे 
मुझे बिना डोर बांध लिया है तुमने 
कितने अपनेपन से

© Pallavi pandey

#love_shayari

15 Love

 White अबकी लौटोगे तो उस मोड़ पर वापिस मिलूंगी नहीं ,
याद आते हो बेहिसाब ये बात तुमसे कहूंगी नहीं ,
अब हंसती हूं तो चमकती नहीं आंखें मेरी 
हृदय उमड़ा है पर आंखों से बहूंगी नहीं ..
तुम ख़्वाब ,खयाल , डायरी, किताब सब जगह हो 
बस हकीकत में तुमसे अब मिलूंगी नहीं,
तुम बसंत बनकर दस्तक दो चाहे मगर 
मन कली कह रही मैं खिलूंगी नहीं ,
पांव दरिया में डाले अबके सोचा है मैंने
रेत लिपट जाए तो भी बिन बारिश के पूरी भीगूंगी नहीं

© Pallavi pandey

#शायरी #लव❤

153 View

#कविता #beautifulmoon  Beautiful Moon Night  मेरे हाथों में खनक रही चूड़ियां 
तुम्हारी अनुपस्थिति में करती हैं 
संवाद मुझसे 
एक जादू है इनके खनकने में 
जाते –जाते रुक गया हो जैसे 
स्पर्शतुम्हारा 
धानी लाल चूड़ियों में ..
लिखते हुए अक्सर खन – खन की लय
खटखटा जाती है हौले से मन का किवाड़ 
मुस्कुरा के देख लिया मैंने
खिड़की के पार चमकता चांद ...

© Pallavi pandey

#beautifulmoon

144 View

Beautiful Moon Night मेरे हाथों में खनक रही चूड़ियां तुम्हारी अनुपस्थिति में करती हैं संवाद मुझसे एक जादू है इनके खनकने में जाते –जाते रुक गया हो जैसे स्पर्शतुम्हारा धानी लाल चूड़ियों में .. लिखते हुए अक्सर खन – खन की लय खटखटा जाती है हौले से मन का किवाड़ मुस्कुरा के देख लिया मैंने खिड़की के पर चमकता चांद ... © Pallavi pandey

#कविता #beautifulmoon  Beautiful Moon Night मेरे हाथों में खनक रही चूड़ियां 
तुम्हारी अनुपस्थिति में करती हैं 
संवाद मुझसे 
एक जादू है इनके खनकने में 
जाते –जाते रुक गया हो जैसे 
स्पर्शतुम्हारा 
धानी लाल चूड़ियों में ..
लिखते हुए अक्सर खन – खन की लय
खटखटा जाती है हौले से मन का किवाड़ 
मुस्कुरा के देख लिया मैंने
खिड़की के पर चमकता चांद ...

© Pallavi pandey
Trending Topic