Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

[Chemist, Poet, Writter ] है तो सिर्फ मेरे पास  सुनहरा सुबह और मदहोश भरी शाम है।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#बेचारा_दिल_की_ईच्छा  इंतजार की घड़ी है उनका......
है
बेहिसाब बेचैनी भरी लम्हा उनका......
मचलन
अब तो आंखों में भी धुंधला छा रही है 
उनका...
 तो फिर घड़ी भी टूट चुकी है 

लेकिन इंतजार नहीं उनका......

©Yuvraj Singh
#दिलकीकिताबे  हे! जिंदगी तुम्ही बताओ अब आगे क्या..?
जिंदगी के इस रेस में मेरे साथ मैं अकेला हूं...
अकेला भाग कर भी क्या पाया..
कुछ उदासी, कुछ सहमी हुई से जिंदगी
जिसे पाकर कर भी मन ही मन खुद से बात करता हूं...
लेकिन खुद की बाते भी अब चुब रही है......

©Yuvraj Singh
#इच्छा  प्रेम रंग शांवल, रूप आग,
आंखों में झील है, ये तुम्हारी..।।
रूप अप्सरा केश बादल,
रूह पाक है, ये तुम्हारी..।।
कमल अधर, देह ऐश्वरिया,
शांत चंचल मन है, ये तुम्हारी..।।
फिर भी मन में उमंग है, दिल में हजारों दर्द लेके, दर्द भारी ये दिल है तुम्हारी..।।
चाह की इच्छा, राह की डगर ढूंढे नज़र ये तुम्हारी..।।
नज़र की चाह खत्म न हो ये इच्छा है हमारी..।।

©Yuvraj Singh

#इच्छा ki jaan

766 View

#रंग  रंग पर चढ़ा ये.. कैसा......रंग?
चढ़ा हुआ ये रंग लगे ' सुर्ख ये चढ़ा '
सुर्ख पर चढ़ा हुआ रंग दिखे प्रेम रंग
रंग है नशे का, रंग है..... नशे का..
फिर क्या प्रेम रंग पर चढ़े रंग, रंग है तेरे संग का..
जो तेरे रंग पर झूमे ये मन , चले संगे- संग।।

©Yuvraj Singh

#रंग प्रेम का

662 View

रहा फैसला उनका, दर्द भरा जीवन रहा हमारा।। रहा इंतज़ार उनका, बेकरार रहा दिल हमारा।। चैन की नींद उनका,कांटो का नींद भरा हमारा।। फिर भी इंतज़ार रहा उनका.... ©Yuvraj Singh

#इंतज़ार  रहा फैसला उनका, दर्द भरा जीवन रहा हमारा।।
रहा इंतज़ार उनका, बेकरार रहा दिल हमारा।।
चैन की नींद उनका,कांटो का नींद भरा हमारा।।
फिर भी इंतज़ार रहा उनका....

©Yuvraj Singh
#Motivational  आग है ये मेरी जीवन...।
किसी की नज़र ना लगे ,है ये मेरी जीवन...।
 लाखो कितना भी चाहे बुझाने को, 
है ये मेरी जीवन...।
जीवन में कितने भी नापाक जल आए थमे रहे ये आग, है ये मेरी जीवन...।
चाहे कितना भी नापाक सोच,
 मेरे इस आग को बुझाने को कोशिश करे लेकिन मैं और भी सुलग सुलग जाऊं क्योंकि है ये मेरी जीवन...।
आग है ये मेरी जीवन...।

©Yuvraj Singh

आग है ये मेरी जीवन

1,246 View

Trending Topic