duggu

duggu

Also written on yourquote...... जिंदगी लिखने की कोशिश में हुं और उन लम्हों के अल्फाजों को जो तुम तक नहीं पहुंचा सकते उन्हें इन धागों में पिरो कर हमेशा के लिए कैद कर रखा है.......... तुम्हारे इंतजार में!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash बहुत हंसने की आदत रखने वालों का यही अंजाम होता है......2 हम रोना भी चाहें तो आंसू, हंसने के बाद ही आता है....। ©duggu

#library #Pain #Hasi #ansu #SAD  Unsplash बहुत हंसने की आदत रखने वालों का यही अंजाम होता है......2
हम रोना भी चाहें तो आंसू, हंसने के बाद ही आता है....।

©duggu

#library, #Hasi #love #Pain #ansu

8 Love

White उपवास ='उप'(समीप)और 'वास'(बैठना)। उपवास के समय में हम केवल आहार का ही त्याग क्यू करते हैं, क्या हम आहार के साथ काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, नफरत, स्वार्थ जैसे अनेक विकारों को भी नहीं त्याग सकते ? क्या एक उपवास दया का, उपवास करुणा का, उपवास प्रेम का, उपवास सहनशीलता का, उपवास सहयोग का, उपवास अपनों का, उपवास रिश्तों का, उपवास खुशी और मुस्कुराहट का उपवास भावनाओं का भी नहीं किया जा सकता ? सोचिएगा जरूर.........🙏🙏 ©duggu

#quoteoftheday #sad_qoute #navratri #Quotes #Quote  White उपवास ='उप'(समीप)और 'वास'(बैठना)।
उपवास के समय में हम केवल आहार का ही त्याग क्यू करते हैं, क्या हम आहार के साथ काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, नफरत, स्वार्थ जैसे अनेक विकारों को भी नहीं त्याग सकते ?
क्या एक उपवास दया का,
उपवास करुणा का, 
उपवास प्रेम का, 
उपवास सहनशीलता का,
उपवास सहयोग का,
उपवास अपनों का,
उपवास रिश्तों का,
उपवास खुशी और मुस्कुराहट का
उपवास भावनाओं का भी नहीं किया जा सकता ?

      सोचिएगा जरूर.........🙏🙏

©duggu
 White 
हर रिश्ते को वक्त या साथ की जरूरत नहीं होती,
कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो खट्टी मीठी यादों से ही जीवित रह जाते हैं।

©duggu

#where_is_my_train #rishte #sath #SAD #Quote #Shayari

144 View

#good_night_images #Quote  White कुछ मलाल रह ही जाता है हर रिश्ते में भी,

बाकी कुछ तुझमें भी है तो कुछ मुझमें भी।

वजह कुछ भी हो तेरे यूं मुकर जाने की,

गर वफ़ा सिर्फ तूने ही की तो बेवफ़ा नहीं मैं भी।

हम तो गिरफ्त में हैं आज भी उन लम्हों और नजारों के,

जो कभी साथ तेरे गुजरे थे,और तू तानाशाह बन कुचलता है आज भी मेरी हर इक भावनाओं को।

चलो माना कि हम वैसे न निकले जैसा तूने चाहा था,

मगर हम वैसे भी न थे जैसा कहके तूने छोड़ा था।

जाते जाते लगा दिए तूने बेवजह के इल्जाम भी मुझपे,

मगर कभी सोचा है वो भी इक वक्त था जब तू थकता न था मेरी तारीफें कर करके भी।

होंगी तमाम कमियां मुझमें भी मगर,

सही तू है तो गलत नहीं मैं भी।

©duggu
#quoteoftheday #short_shyari #nishani #quaotes #Chahat  White मेरे इश्क में होकर फना, वो होकर रहे ताउम्र बस मेरी......
ऐसा तो न किसी ने कहा, न ही किसी ने लिखा।
वो भी आज़ाद है मेरे ख्यालों जैसे,अब बंदिशें न इसपर रही न ही उसपर।
चलो माना कि जीती होगी वो अब किसी और की ही गिरफ्त में,
मगर कोई क्या ही कैद करेगा मेरी चाहत को जुदा करके मुझसे,
मैं तो जीता ही हुं उसे हर लम्हा,चुरा के उसकी ही यादों से उसे।
वो रोम रोम में मेरे बसा है कुछ इस कदर, कि मुझे जरूरत ही नहीं पड़ती दीदार को उसके।
सुना है आदतें तो होती ही हैं छूट जाने के लिए,तो......भुला देता मैं भी तुझे तेरे जाने के बाद, गर मैंने भी तुझे आदतों सा पाला होता।
मगर चाहत ये मेरी वादों से है यादों इरादों से है,
तू चाहे तो मुकर जाना उन तमाम वादों से भी,मुझ जैसी आदतों की तरह।
मगर मैं कभी न भूलूंगा तुझे, चाहे तू बना ले आदतों सा फिर किसी और को.....
क्यूंकि तू तो जीवन है मेरा जिसे मैंने इक अर्से तक जिया है, 
ख़त्म होगी ये दास्तां भी तभी....जुदा होगी जब मेरी ये सांसे मुझसे।
चाहत है ये मेरी कोई सौदेबाजी नहीं, चाहुंगा तुझे ही उम्रभर बिन मांगे चाहत की तुझसे निशानी कोई।

©duggu
#quoteoftheday #alone_quotes #tanhayi #Quote  White सच कहते हैं तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं, एक ही तो यार था मेरा बस उसके खो जाने से डरता हूं।
वो थी तो दुनियां आबाद, खुशमिजाज सी लगती थी। 
अब समझा मैं भीड़ में तन्हा रहना कैसा लगता है, दीवारों से अपना दुखड़ा रोना कैसा लगता है।
तू मेरी राह तकती मेरा इंतज़ार करती वो दौर अलग था, मेरा तुझसे तेरा उससे वो मोह अलग था।
तेरे जाने की खुशी में घर वो सजाता था, हरबार कुछ अलग सा।
सुना है घर वो सजाती है अब किसी और का, चुरा के फूल मेरी मोहब्बत के जनाजे से।
यकीं होता नहीं बेवफाई का तेरे,मगर तू खुश है गैरों की बाहों में रुसवा करके मोहब्बत को मेरे।
डर लगता था मुझे गर तू छोड़ जाएगी कभी, मर ही जाउंगा करके ये जिंदगी बस नाम तेरे।
और अब तो न मौत आती है ना जिंदगी जीने देती है, हां वफादार तो मैं ही न रहा बेवफाई तो तूने सिद्दत से निभाई।
होकर रहा इक अर्से से मैं जिसका, कहता हुं फिर भी हर वक्त उसे........ ऐ तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं।

©duggu
Trending Topic