duggu

duggu

Also written on yourquote...... जिंदगी लिखने की कोशिश में हुं और उन लम्हों के अल्फाजों को जो तुम तक नहीं पहुंचा सकते उन्हें इन धागों में पिरो कर हमेशा के लिए कैद कर रखा है.......... तुम्हारे इंतजार में!

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset उलझने को तो हर धागा तैयार है,खुलने के बाद। ज़ख्म कुछ ज्यादा ही दे जाते हैं लोग, करीब आने के बाद। चलो अब खुद को बदल इक शुरुआत नई करते हैं, ये भी सीखा है मैंने तमाम हालातों से निकालने के बाद। मेरे किरदार पर लगे तमाम दागों के साथ ही छोड़ कर जा रही है वो मुझे, फिर अब दुनियां वालों को सफाइयां क्या ही पेश करना। वो खास थी इसलिए तो उसके साथ उसका हर इल्ज़ाम भी मंज़ूर था, मगर अब मेरे लिए मुमकिन ही नहीं लोगों को या उनकी बातों को ज़रा भी अहमियत देना। सुना है उसे देख लोग भी आजकल बहुत से दाग़ उछालने लगे हैं मुझपर, शायद उन्हें पता ही नहीं..! कोई फर्क नहीं पड़ता, काले पर काला आ जाने के बाद। ©duggu

#kaaleparkaala #quoteoftheday #SunSet #uljhAn  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset उलझने को तो हर धागा तैयार है,खुलने के बाद।
ज़ख्म कुछ ज्यादा ही दे जाते हैं लोग, करीब आने के बाद।
चलो अब खुद को बदल इक शुरुआत नई करते हैं, ये भी सीखा है मैंने तमाम हालातों से निकालने के बाद।
मेरे किरदार पर लगे तमाम दागों के साथ ही छोड़ कर जा रही है वो मुझे, फिर अब दुनियां वालों को सफाइयां क्या ही पेश करना।
वो खास थी इसलिए तो उसके साथ उसका हर इल्ज़ाम भी मंज़ूर था, मगर अब मेरे लिए मुमकिन ही नहीं लोगों को या उनकी बातों को ज़रा भी अहमियत देना।
सुना है उसे देख लोग भी आजकल बहुत से दाग़ उछालने लगे हैं मुझपर,
शायद उन्हें पता ही नहीं..! कोई फर्क नहीं पड़ता, काले पर काला आ जाने के बाद।

©duggu

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हर नज़र में मुमकिन तो नहीं, बेगुनाह रहना। चलो अपनी ही नज़र में कोशिश करते हैं, बेदाग रहना। यूं तो हर किसी के लिए आसान है, इल्ज़ाम लगा देना। क्यूं न ये हुनर ही बना लें, बेफिजूल के दागों से बच के निकलना। ©duggu

#quoteoftheday #Begunah #Quotes #SunSet #Quote  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हर नज़र में मुमकिन तो नहीं, बेगुनाह रहना।
चलो अपनी ही नज़र में कोशिश करते हैं, बेदाग रहना।
यूं तो हर किसी के लिए आसान है, इल्ज़ाम लगा देना।
क्यूं न ये हुनर ही बना लें, बेफिजूल के दागों से बच के निकलना।

©duggu

Unsplash बहुत हंसने की आदत रखने वालों का यही अंजाम होता है......2 हम रोना भी चाहें तो आंसू, हंसने के बाद ही आता है....। ©duggu

#library #Pain #Hasi #ansu #SAD  Unsplash बहुत हंसने की आदत रखने वालों का यही अंजाम होता है......2
हम रोना भी चाहें तो आंसू, हंसने के बाद ही आता है....।

©duggu

#library, #Hasi #love #Pain #ansu

8 Love

White उपवास ='उप'(समीप)और 'वास'(बैठना)। उपवास के समय में हम केवल आहार का ही त्याग क्यू करते हैं, क्या हम आहार के साथ काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, नफरत, स्वार्थ जैसे अनेक विकारों को भी नहीं त्याग सकते ? क्या एक उपवास दया का, उपवास करुणा का, उपवास प्रेम का, उपवास सहनशीलता का, उपवास सहयोग का, उपवास अपनों का, उपवास रिश्तों का, उपवास खुशी और मुस्कुराहट का उपवास भावनाओं का भी नहीं किया जा सकता ? सोचिएगा जरूर.........🙏🙏 ©duggu

#quoteoftheday #sad_qoute #navratri #Quotes #Quote  White उपवास ='उप'(समीप)और 'वास'(बैठना)।
उपवास के समय में हम केवल आहार का ही त्याग क्यू करते हैं, क्या हम आहार के साथ काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, नफरत, स्वार्थ जैसे अनेक विकारों को भी नहीं त्याग सकते ?
क्या एक उपवास दया का,
उपवास करुणा का, 
उपवास प्रेम का, 
उपवास सहनशीलता का,
उपवास सहयोग का,
उपवास अपनों का,
उपवास रिश्तों का,
उपवास खुशी और मुस्कुराहट का
उपवास भावनाओं का भी नहीं किया जा सकता ?

      सोचिएगा जरूर.........🙏🙏

©duggu
#love_shayari #apnapan #matlabi #Bematlb #ijjat  White इस बेमतलब की दुनियां में बसे इन मतलबी लोगों को प्यार, इज्ज़त और अपनेपन की कोई कीमत नहीं है।

©duggu
 White 
हर रिश्ते को वक्त या साथ की जरूरत नहीं होती,
कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो खट्टी मीठी यादों से ही जीवित रह जाते हैं।

©duggu

#where_is_my_train #rishte #sath #SAD #Quote #Shayari

144 View

Trending Topic