a-person-standing-on-a-beach-at-sunset उलझने को तो हर धागा तैयार है,खुलने के बाद।
ज़ख्म कुछ ज्यादा ही दे जाते हैं लोग, करीब आने के बाद।
चलो अब खुद को बदल इक शुरुआत नई करते हैं, ये भी सीखा है मैंने तमाम हालातों से निकालने के बाद।
मेरे किरदार पर लगे तमाम दागों के साथ ही छोड़ कर जा रही है वो मुझे, फिर अब दुनियां वालों को सफाइयां क्या ही पेश करना।
वो खास थी इसलिए तो उसके साथ उसका हर इल्ज़ाम भी मंज़ूर था, मगर अब मेरे लिए मुमकिन ही नहीं लोगों को या उनकी बातों को ज़रा भी अहमियत देना।
सुना है उसे देख लोग भी आजकल बहुत से दाग़ उछालने लगे हैं मुझपर,
शायद उन्हें पता ही नहीं..! कोई फर्क नहीं पड़ता, काले पर काला आ जाने के बाद।
©duggu
#SunSet #kaaleparkaala #uljhAn #SAD #love #Quote #quoteoftheday #Shayari #daag