English
Love to play with words
White हिन्दी ने मेरी क़लम का कैसा संग दिया मैने लिखा इश्क़ तो शब्द प्रेम लिख दिया उर्दू का नाता हिन्दी से कुछ ऐसे है जुड़ा गंगा -जमुना की धारा को एक रंग दिया ©Roohi Quadri
Roohi Quadri
9 Love
306 View
171 View
वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। देश मेरा मेरे दिल में यूं धड़कता। गाऐ नज़्म जैसे मीठी ज़ुबानी।। इसके ज़र्रे ख़ूं से लिपटी है। जांबाज जवानों की जवानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। वतन मेरा आब-ए- ज़मज़म। पावन गंगा का बहता पानी।। इसकी मिट्टी की खुशबू यूं । जैसे महके रात की रानी ।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। आवाज़े अज़ा दे रूहे सुकूं। प्रभु भजन गाए मीरा दीवानी।। गिरजे की घण्टियां गूंजे गगन में। जहां प्यार सिखाए है गुरबानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। रस्मों रिवाजों से चाहे जुदा हम। सबके दिलों की बस एक कहानी।। फ़ख़्र है मुझे अपनी सरजमीं पर। आसमां चूमें मेरे तिरंगे की पेशानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी।। सियासत चले चाहे चालें नई। तोड़े ना टूटे दोस्ती यह पुरानी।। हिंदू मुसलमां को बांटने वालों। नाज़ है हमें हम हैं हिन्दुस्तानी।। वतन मेरा है मेरी ज़िन्दगानी। मुहब्बतों की है यह निशानी ।। ©Roohi Quadri
13 Love
"मुक्तक " बिना मुख से कहें कुछ भी सुनो जब बात होती है। कम शब्दों में छुपे गहरे अर्थों से मुलाक़ात होती है।। जीवनचक्र बहुत अनमोल इसका मोल तुम समझो। एक पल में दिन यहां और एक पल में रात होती है।। बिना मुख से कहें कुछ भी सुनो जब बात होती है। मन था तेरा बस जीतना जग से भले मात होती है।। तुझे सब कर दिया अर्पन प्रेम में मांगा नहीं कुछ भी। अश्रु मेरे आंखों का जल जेसे कोई बरसात होती है।। ©Roohi Quadri
11 Love
Girl quotes in Hindi वो एक वादा जो खुद से किया था मैंने। एक लम्हे में सदियों को जिया था मैंने।। सोच लिया था ना हारूंगी मुश्किलों से। हंसकर प्याला ज़हर का पिया था मैंने।। सच है कि रास्ते में पत्थर बहुत मिले। या रब कैसा रस्ता चुन लिया था मैंने।। तेरी रूसवाई ना हो कहीं इस जहान में। यूं ही नहीं होंठों को अपने सिया था मैंने।। मुहब्बत की थी आख़िर कोई मज़ाक़ नहीं। डूबती कश्ती से दरिया पार किया था मैंने।। चलन है इस दुनिया का जहां बस ऐब ढूंढना। ऐसी दुनिया को आईना तोहफे में दिया था मैंने। ©Roohi Quadri
14 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here