Girl quotes in Hindi वो एक वादा जो खुद से किया था मैंने।
एक लम्हे में सदियों को जिया था मैंने।।
सोच लिया था ना हारूंगी मुश्किलों से।
हंसकर प्याला ज़हर का पिया था मैंने।।
सच है कि रास्ते में पत्थर बहुत मिले।
या रब कैसा रस्ता चुन लिया था मैंने।।
तेरी रूसवाई ना हो कहीं इस जहान में।
यूं ही नहीं होंठों को अपने सिया था मैंने।।
मुहब्बत की थी आख़िर कोई मज़ाक़ नहीं।
डूबती कश्ती से दरिया पार किया था मैंने।।
चलन है इस दुनिया का जहां बस ऐब ढूंढना।
ऐसी दुनिया को आईना तोहफे में दिया था मैंने।
©Roohi Quadri
वो एक वादा...
#self_belief
#Life_experience