gaurav

gaurav Lives in Gwalior, Madhya Pradesh, India

जो पसंद आये अल्फाज ,अपनी खनकती मुस्कान हमारे झोले में डाल जाईये।एक का दो ,दो का चार कर खुशियाँ बाँटना सीख रहे हैं हम।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #villagelife  Village Life गतव्यों की अमूर्तता से भव्य

जब रास्तों की सार्थकता लगे

तो आप सिक्किम में हैं

किताबों कहानियों में उकेरे चित्रों से परे

जब चरित्रों, पहाड़ो, दरख्तों से प्रेम हो जाए

तो आप सिक्किम में हैं

©gaurav

#villagelife

144 View

#विचार #Aasmaan  नदी से कई घड़े पानी निकाले
वो तालाब भरने में लगा था
सुबह से शाम होने लगी थी
रोशनी धुंध सी छंटने लगी थी
उसके हाथों के छाले लावा से दिखने लगे थे
कांपते पैर चलने की कवायद करते दिख रहे थे
बरामदे में बैठा था मालिक 
ये सब देखता था, चाय होठों से लगाए
शिकायत माथे पर थी पर संतोष न था
मानो आज आखिरी सूरज ढला हो ।

©gaurav

#Aasmaan

250 View

#विचार #Sukha  नदी से कई घड़े पानी निकाले
वो तालाब भरने में लगा था
सुबह से शाम हो गई थी
रोशनी धुंधली हो रही थी
उसके हाथों के छाले लावा से लगते
कांपते पैर चलने की कवायद करते
बरामदे में बैठा था मालिक 
ये सब देखता और चाय की चुस्कियां लेता
शिकायत माथे पर चिपकी और संतोष न था
कि सूरज आज फिर जल्दी ढला था ।

©gaurav

#Sukha

234 View

#विचार #bhagatsingh  सहस्त्रों रश्मियों की आभा संजोए हुए है
यह नर नहीं नरों में सिंह है ये
पुरंदर है पराधीनता की बेड़ियों को
शहादत की उत्कट मिसाल है ये
भगत है नाम ,इस मृदा में जन्म पाया
किए सत्कर्म तो भारत को ऋणी बनाया।

©gaurav

#bhagatsingh

112 View

यह शरीर रूपी स्यंदन मन रूपी अश्वों के अधीन हो नभ से धरा तक विचरित है गंतव्यों की अमूर्तता में उलछा पगडंडियों और रास्तों के नेह में लिप्त अभिलाषित लक्ष्य तक पंहुचना चाहता है आवाह्न है माता इस परिदृश्य में तुम्हारा आशीर्वाद की आस लिए भक्त खड़ा है ©gaurav

#विचार #navratri2023  यह शरीर रूपी स्यंदन
मन रूपी अश्वों के अधीन हो
नभ से धरा तक विचरित है
गंतव्यों की अमूर्तता में उलछा
पगडंडियों और रास्तों के नेह में लिप्त
अभिलाषित लक्ष्य तक पंहुचना चाहता है
आवाह्न है माता इस परिदृश्य में तुम्हारा
आशीर्वाद की आस लिए भक्त खड़ा है

©gaurav
#विचार #sushantsingh  कुछ अनुभवों को जीने
कुछ को ना जी पाने
कुछ को जीकर भूल जाने
का नाम है जिंदगी

©gaurav

#sushantsingh

152 View

Trending Topic