Deepmala Pandey Raipur

Deepmala Pandey Raipur

मैं हूं या न रहूं मेरे लिखे अल्फाज याद आयेंगे तुम्हें ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  • Latest
  • Popular
  • Video

White शिशिर ऋतु होती थी सुखद और मन को भाने वाली ठंडी -ठंडी हवाएं और गुनगुनी धूप भी प्यारी खाने में आता था स्वाद और नींद आती थी खूब फूल खिलते थे सुंदर और ओस पर पड़ती थी धूप अब का मौसम आया है शीत ऋतु का प्रतिकूल चलते हैं अभी रात में पंखे रजाई कंबल हो गये हैं दूर खाने में आये न कोई स्वाद चुभने लगी है सुबह की धूप रात हो गयी बहुत लंबी और दिन हो गया है छोटा समय गुजर रही है यूं ही काम कुछ भी नहीं होता ©Deepmala Pandey Raipur

#कविता #good_night  White शिशिर ऋतु होती थी सुखद 
और मन को भाने वाली 
ठंडी -ठंडी हवाएं और 
गुनगुनी धूप भी प्यारी 
खाने में आता था स्वाद 
और नींद आती थी खूब
फूल खिलते थे सुंदर और
ओस पर पड़ती थी धूप
अब का मौसम आया है 
शीत ऋतु का प्रतिकूल 
चलते हैं अभी रात में पंखे 
रजाई कंबल हो गये हैं दूर 
खाने में आये न कोई स्वाद 
चुभने लगी है सुबह की धूप
रात हो गयी बहुत लंबी 
और दिन हो गया है छोटा 
समय गुजर रही है यूं ही 
काम कुछ भी नहीं होता

©Deepmala Pandey Raipur

#good_night

17 Love

#गुलाब #कोट्स  ऐ गुलाब तु कांटो के बीच रहकर भी 
इतना क्यों मुस्कुराता है ?
क्या हमें भी अपने जैसे 
जीवन जीने की कला सीखाता है ?

©Deepmala Pandey Raipur
#गुरुपूर्णिमा #कविता  White   गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur
#मोटिवेशनल #गुरु  White  गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur

#गुरु पूर्णिमा

135 View

White गुरू होते हैं बड़े ही महान आओ करें हम उनका सम्मान प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता जो सही गलत सीखाते हैं । फिर विद्या अर्जन हेतु हमें विद्यालय तक पहुंचाते हैं । विद्यालय में गुरू हमारे माता-पिता का किरदार निभाते हैं गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं कभी डांट से कभी प्यार से कभी दो चपात भी लगाते हैं कच्ची मिट्टी से रहते हम सब सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं अंधकार से खींचकर हमें 'दीप' सा उजाला दे जाते हैं तभी तो हम शिष्य बनकर जीवन में आगे बढ़ पाते हैं । कभी न भूलें हम गुरुओं का सम्मान गुरू पूजनीय हैं गुरू वंदनीय हैं जिनके आगे नतमस्तक है विश्व तमाम सभी गुरूओं के चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है कोटि कोटि प्रणाम । ©Deepmala Pandey Raipur

#गुरुपूर्णिमा #कविता  White  गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur
#कविता #VoteForIndia  White मतदान दिवस 

लोकतंत्र को आगे लाने 
मतदान हमें भी करना होगा 
अपने अधिकारों की खातिर 
साथी हमें अब लडना होगा ।

देश का जो करें विकास 
ऐसा नेता अब लाना होगा 
मेरा मत मेरा अधिकार का
सबकी जुबां पर गाना होगा ।

आओ संगी साथी आओ 
चाचा आओ चाची आओ 
सुबह सवेरे मतदान केंद्र में 
जाकर अपना वोट दे आओ ।

©Deepmala Pandey Raipur

#VoteForIndia

135 View

Trending Topic