White गुरू होते हैं बड़े ही महान आओ करें हम उनका | हिंदी कविता

"White गुरू होते हैं बड़े ही महान आओ करें हम उनका सम्मान प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता जो सही गलत सीखाते हैं । फिर विद्या अर्जन हेतु हमें विद्यालय तक पहुंचाते हैं । विद्यालय में गुरू हमारे माता-पिता का किरदार निभाते हैं गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं कभी डांट से कभी प्यार से कभी दो चपात भी लगाते हैं कच्ची मिट्टी से रहते हम सब सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं अंधकार से खींचकर हमें 'दीप' सा उजाला दे जाते हैं तभी तो हम शिष्य बनकर जीवन में आगे बढ़ पाते हैं । कभी न भूलें हम गुरुओं का सम्मान गुरू पूजनीय हैं गुरू वंदनीय हैं जिनके आगे नतमस्तक है विश्व तमाम सभी गुरूओं के चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है कोटि कोटि प्रणाम । ©Deepmala Pandey Raipur"

 White  गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur

White गुरू होते हैं बड़े ही महान आओ करें हम उनका सम्मान प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता जो सही गलत सीखाते हैं । फिर विद्या अर्जन हेतु हमें विद्यालय तक पहुंचाते हैं । विद्यालय में गुरू हमारे माता-पिता का किरदार निभाते हैं गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं कभी डांट से कभी प्यार से कभी दो चपात भी लगाते हैं कच्ची मिट्टी से रहते हम सब सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं अंधकार से खींचकर हमें 'दीप' सा उजाला दे जाते हैं तभी तो हम शिष्य बनकर जीवन में आगे बढ़ पाते हैं । कभी न भूलें हम गुरुओं का सम्मान गुरू पूजनीय हैं गुरू वंदनीय हैं जिनके आगे नतमस्तक है विश्व तमाम सभी गुरूओं के चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम है कोटि कोटि प्रणाम । ©Deepmala Pandey Raipur

#गुरुपूर्णिमा

People who shared love close

More like this

Trending Topic