voteforindia
  • Latest
  • Popular
  • Video

White रास्ते का काँटा देखता है,बाग की कली नहीं, लक्ष्य भेदी सदा आँख देखता है,मछली नहीं । ©ANIL KUMAR,)

#मेरीलेखनी✍️ #inspirationalquotes #Motivational #motivatation #Inspiration  White रास्ते का काँटा देखता है,बाग की कली नहीं,
 लक्ष्य भेदी सदा आँख देखता है,मछली नहीं ।

©ANIL KUMAR,)

White मूक बधिर होकर मत बैठो, सत्ताएं हो गईं निरंकुश। पेपर लीक हुए जाते हैं, सत्ता बिल्कुल अंधी है। शाशन और प्रशाशन हमको, दोनों मिलकर लूट रहे। महगाई भी आसमान पर, कैसी अंधा धुंधी है। ©सूर्यप्रताप स्वतंत्र

#कविता_संगम #VoteForIndia  White मूक बधिर होकर मत बैठो, सत्ताएं हो गईं निरंकुश।

पेपर लीक हुए जाते हैं, सत्ता बिल्कुल अंधी है।


शाशन और प्रशाशन हमको, दोनों मिलकर लूट रहे।

महगाई भी आसमान पर, कैसी अंधा धुंधी है।

©सूर्यप्रताप स्वतंत्र
#विचार #VoteForIndia  White लोकतंत्र की खूबी है, सरकार जनता चुनती है,
हर नागरिक की आवाज़, निश्चितता से सुनती है।

जनता का अधिकार, राजनीति में उमड़ता है जोश,
हर किसी का मत, महत्वपूर्ण है और दिल में भरता है होश।।

लोकतंत्र का सच, है जनता के हाथों में,
सरकार जनता के प्रति, निरंतर है जवाबदेही का मूल्यबोध।

यह अद्भुत व्यवस्था, देश को आगे बढ़ाती है,
समृद्धि और समाज को समृद्ध करने में यह मदद करती है।

©Balwant Mehta

#VoteForIndia

171 View

#शायरी #VoteForIndia  White एक वक़्त लाऊगा वक़्त बदलने
के लिए
क्योंकि वक़्त से ही वक़्त को
बदलना है

©संजय parihar

#VoteForIndia

315 View

White शीर्षक - इस राष्ट्र की तस्वीर ऐसी हम बनाये ---------------------------------------------------------------- आये नजर जिसमें, सबके लिए खुशी। इस राष्ट्र की तस्वीर, ऐसी हम बनाये।। आबाद हो सबकी खुशी, ऐसा करें हम। इस राष्ट्र की मंजिल, ऐसी हम बनाये।। आये नजर जिसमें----------------------।। सबको मिले आजादी, ऐसी हो विधि। यहाँ दूर हो गरीबी, सबको मिले निधि।। प्रगति के साधन हो, यहाँ सभी के पास। इस राष्ट्र की सरकार, ऐसी हम बनाये।। आये नजर जिसमें-------------------।। चैनो- अमन के फूल, यहाँ खिलते रहें। अखंडता की ज्योति, यहाँ जलती रहें।। वसुधैव कुटुम्बकम की हो, यहाँ भावना। इस राष्ट्र की प्रीत, ऐसी हम बनाये।। आये नजर जिसमें------------------।। बिना भेदभाव के, सम्मान सभी का हो यहाँ। वीर- महापुरुषों का, गुणगान हमेशा हो यहाँ।। विश्वगुरु बने भारत, ऐसे हम कर्म करें। इस राष्ट्र की तालीम, ऐसी हम बनाये।। आये नजर जिसमें------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma

#रचनाकार #कविता  White शीर्षक - इस राष्ट्र की तस्वीर ऐसी हम बनाये
----------------------------------------------------------------
आये नजर जिसमें, सबके लिए खुशी।
इस राष्ट्र की तस्वीर, ऐसी हम बनाये।।
आबाद हो सबकी खुशी, ऐसा करें हम।
इस राष्ट्र की मंजिल, ऐसी हम बनाये।।
आये नजर जिसमें----------------------।।

सबको मिले आजादी, ऐसी हो विधि।
यहाँ दूर हो गरीबी, सबको मिले निधि।।
प्रगति के साधन हो, यहाँ सभी के पास।
इस राष्ट्र की सरकार, ऐसी हम बनाये।।
आये नजर जिसमें-------------------।।

चैनो- अमन के फूल, यहाँ खिलते रहें।
अखंडता की ज्योति, यहाँ जलती रहें।।
वसुधैव कुटुम्बकम की हो, यहाँ भावना।
इस राष्ट्र की प्रीत, ऐसी हम बनाये।।
आये नजर जिसमें------------------।।

बिना भेदभाव के, सम्मान सभी का हो यहाँ।
वीर- महापुरुषों का, गुणगान हमेशा हो यहाँ।।
विश्वगुरु बने भारत, ऐसे हम कर्म करें।
इस राष्ट्र की तालीम, ऐसी हम बनाये।।
आये नजर जिसमें------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma

White कुंठाओं ने राजमहल में, कालिख पोती है। तृष्णा अब केसर क्यारी में,विषधर बोती है।। कुर्सी का प्रतिबिंब पकड़ने,दौड़े गिरगिट हैं। शाखाओं में उल्लू लटके, जनता सोती है।। ©Dr Virendra Pratap Singh Bhramar

#कविता #VoteForIndia  White कुंठाओं  ने  राजमहल में, कालिख पोती है।
तृष्णा अब केसर क्यारी में,विषधर बोती है।।
कुर्सी का  प्रतिबिंब पकड़ने,दौड़े गिरगिट हैं।
शाखाओं में उल्लू  लटके, जनता  सोती है।।

©Dr Virendra Pratap Singh Bhramar

#VoteForIndia

10 Love

Trending Topic