____NITIN_SAGAR___

____NITIN_SAGAR___

कुछ अनसुनी ,कुछ अनकही बातें ...... कुछ दिल की निकलने वाली आवाजें...!! 🙃🥺💔😲🥀 वो बातें जो जुबा कह न पाती ...???🥺🥺

  • Latest
  • Popular
  • Video

तू ने मेरा आज देख कर मुझे ठुकराया है, हमने तेरा गुजरा कल देख के मोहब्बत की थी। तुम अगर लौट के आओ तो मुझे पहले बता देना, मुझे खुद को ढूंढ़ने में कुछ वक़्त लगेगा। ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं, अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते। ©____NITIN_SAGAR___

#शायरी  तू ने मेरा आज देख कर मुझे ठुकराया है, 
हमने तेरा गुजरा कल देख के मोहब्बत की थी।

 
तुम अगर लौट के आओ तो मुझे पहले बता देना, 
मुझे खुद को ढूंढ़ने में कुछ वक़्त लगेगा। 


ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं, 
अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते।

©____NITIN_SAGAR___

'दर्द भरी शायरी' शायरी दर्द लव शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव

14 Love

रोशनी चाहूँ तो दुनिया के अँधेरे घेर लेते हैं अगर कोई मेरी तरह जी ले तो जीना भूल जायेगा। तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर, अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं। अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों, बहुत दर्द सह लिए मैंने बहुत दिन जी लिया मैंने। शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो, बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ। ©____NITIN_SAGAR___

#लव  रोशनी चाहूँ तो दुनिया के अँधेरे घेर लेते हैं
अगर कोई मेरी तरह जी ले तो जीना भूल जायेगा। 

तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर,
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं। 

अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों, 
बहुत दर्द सह लिए मैंने बहुत दिन जी लिया मैंने। 

शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो, 
बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ।

©____NITIN_SAGAR___

लव शायरियां शायरी लव लव स्टेटस खतरनाक लव स्टोरी शायरी

13 Love

White “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है ! तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !! ©____NITIN_SAGAR___

#मोटिवेशनल #engineers_day  White “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार 
 जाते है !

 तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं 

 किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!

©____NITIN_SAGAR___

#engineers_day मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स Extraterrestrial life 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स'

7 Love

White मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी, वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती। ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है, खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं। मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती, हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से। उसी को हम जहाँ में रहरवे-कामिल समझते हैं, जो हस्ती को सफर और कब्र को मंजिल समझते हैं। ©____NITIN_SAGAR___

#शायरी #Sad_Status  White मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती। 

ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है, 
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं। 

मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से। 

उसी को हम जहाँ में रहरवे-कामिल समझते हैं, 
जो हस्ती को सफर और कब्र को मंजिल समझते हैं।

©____NITIN_SAGAR___

#Sad_Status शायरी हिंदी में Extraterrestrial life शायरी हिंदी में हिंदी शायरी शायरी दर्द

6 Love

White मां के लिये सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है। जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम। उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती, बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती। जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है। ©____NITIN_SAGAR___

#कोट्स #sad_quotes  White 
मां के लिये 

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है। 

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम। 

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती। 

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, 
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

©____NITIN_SAGAR___

#sad_quotes लाइफ कोट्स मोटिवेशनल कोट्स success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

10 Love

उसने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की है, हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की है, अब वो किसे कहेगा मोहब्बत की इन्तेहां, हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है। दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो, चाहा है उसे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इन्तेहाँ है वो। सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हजार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है। ©____NITIN_SAGAR___

#शायरी  उसने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की है,
हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की है,

अब वो किसे कहेगा मोहब्बत की इन्तेहां, 
हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है। 

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो, 
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो, 

चाहा है उसे चाहत से भी बढ़ कर, 
मेरी चाहत और चाहत की इन्तेहाँ है वो। 

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है, 

निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, 
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।

©____NITIN_SAGAR___

शेरो शायरी शायरी शायरी attitude Extraterrestrial life 'दर्द भरी शायरी'

9 Love

Trending Topic