तू ने मेरा आज देख कर मुझे ठुकराया है,
हमने तेरा गुजरा कल देख के मोहब्बत की थी।
तुम अगर लौट के आओ तो मुझे पहले बता देना,
मुझे खुद को ढूंढ़ने में कुछ वक़्त लगेगा।
ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं,
अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते।
©____NITIN_SAGAR___
'दर्द भरी शायरी' शायरी दर्द लव शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव