इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Cha
  • Latest
  • Popular
  • Video

रोशनी चाहूँ तो दुनिया के अँधेरे घेर लेते हैं अगर कोई मेरी तरह जी ले तो जीना भूल जायेगा। तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर, अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं। अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों, बहुत दर्द सह लिए मैंने बहुत दिन जी लिया मैंने। शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो, बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ। ©____NITIN_SAGAR___

#लव  रोशनी चाहूँ तो दुनिया के अँधेरे घेर लेते हैं
अगर कोई मेरी तरह जी ले तो जीना भूल जायेगा। 

तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर,
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं। 

अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों, 
बहुत दर्द सह लिए मैंने बहुत दिन जी लिया मैंने। 

शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो, 
बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ।

©____NITIN_SAGAR___

लव शायरियां शायरी लव लव स्टेटस खतरनाक लव स्टोरी शायरी

13 Love

#thought_of_the_day #विचार  मौत के darbaa

©safernama _withme
#श्रीहरिविष्णुभक्त #मेरेश्यामसुन्दर #हेकृष्णमुरारी #हेबांकेबिहारी #श्रीकृष्णशरणं #श्याममनमोहन  जब मेरे श्याम ना आते,
ये पल सारे ठहर जाते हैं,
जब आएं मेरे
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे,,।

©"Radheshyam"

रुकते- रुकते घुटता दम। ©Ankit verma 'utkarsh'

#ज़िन्दगी  रुकते- रुकते घुटता दम।

©Ankit verma 'utkarsh'

❤️❤️@pramodini mohapatra @Aj Stories Ram N Mandal Poetess Sonika @Bhuraram

38 Love

#सांसें #शायरी  थक सा गया जिंदगी से,चलते चलते रुकती सांसें।
गम के मेलें में खुशियों को,रोते रोते तकती आँखें।
सुनने वाला कोई नहीं,अब खुद से ही करता बातें।
नजर आ चुकी है मंजिल,अब उखड़ रही है सांसें।
JP lodhi 19May2023

©J P Lodhi.
#शायरी  कहती है कुछ ...

तुमसे बातें 

बातो बातो में 

यह जिक्र हुआ है 

उन नीले 

नैनो से 

हमें  ( इश्क )

हुआ है __2

©alone Manish forever #

alone manish forever

213 View

Trending Topic