sukoon

sukoon Lives in Ambah, Madhya Pradesh, India

ऋayat लोगो के लिये भले ही खास नही हूँ मगर ये भी सच है बकवास नही हूँ

nojoto.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

वन वायु आकाश का, जल थल का माँ सार नित जग पर बरसे सदा, छठ मैया का प्यार सुख देती समृद्धि दे, देती अखण्ड सौभाग्य भाव पुष्प अर्पित है मेरे , छठ मैया के द्वार ©sukoon

#भक्ति  वन वायु आकाश का, जल थल का माँ सार
नित जग पर बरसे सदा, छठ मैया का प्यार
सुख देती समृद्धि दे, देती अखण्ड सौभाग्य
भाव पुष्प अर्पित है मेरे , छठ मैया के द्वार

©sukoon

भक्ति गीत भक्ति सागर

15 Love

घी गुड़ पान नारियल संग है अर्पित तन मन मेरा जग की सुख समृद्धि की को अर्पित जीवन मेरा छठ पूजा क्या है? भू जल अन्न वनस्पति के संग जग को लुटा प्रकाश ढले जो, उनको नमन मेरा ©sukoon

#छठपूजा #भक्ति #chhat  घी गुड़ पान नारियल संग है अर्पित तन मन मेरा
जग की सुख समृद्धि की को अर्पित जीवन मेरा
छठ पूजा क्या है? भू जल अन्न वनस्पति के संग
जग को लुटा प्रकाश ढले जो, उनको नमन मेरा

©sukoon

जग की रानाई टिमटिम तारे, वो चन्दा सी जचती है रूप लगे शरमाने उससे जब रूप की देवी सजती है लगती होगी जिन्हें फटाखा अपनी सजनी दीवाली पे मेरी वाली लक्ष्मी देवी का मुझे रूप धरा पर लगती है #मेरी_वाली😂 रानाई -सुंदरता ©sukoon

#मेरी_वाली😂 #लव  जग की रानाई टिमटिम तारे, वो चन्दा सी जचती है
रूप लगे शरमाने उससे जब रूप की देवी सजती है
लगती होगी जिन्हें फटाखा अपनी सजनी दीवाली पे
मेरी वाली लक्ष्मी देवी का मुझे रूप धरा पर लगती है

#मेरी_वाली😂
रानाई -सुंदरता

©sukoon

लव शायरियां शायरी लव रोमांटिक

13 Love

White अष्टम तिथि के विधु से पूनम हो जाता हूँ तुमसे मिल दीपों सा जगमग हो उठता, फूलो सा जाता हूँ खिल चलो खरीदे धनतेरस में हम तुम कुछ अनमोल प्रिये मेरा सोना तेरा दिल जाँ और तेरी चाँदी ये मेरा दिल #धनतेरस अष्टम तिथि का विधु- अर्द्ध चन्द्रमा ©sukoon

#धनतेरस #शायरी #Dhanteras  White अष्टम तिथि के विधु से पूनम हो जाता हूँ तुमसे मिल
दीपों सा जगमग हो उठता, फूलो सा जाता हूँ खिल
चलो खरीदे धनतेरस में हम तुम कुछ अनमोल प्रिये
मेरा सोना तेरा दिल जाँ और तेरी चाँदी ये मेरा दिल
 #धनतेरस
अष्टम तिथि का विधु- अर्द्ध चन्द्रमा

©sukoon

#Dhanteras #Love शायरी लव हिंदी शायरी Extraterrestrial life Entrance examination

15 Love

#girl  समाज में जब जब कोई लड़का चला अपने मन से 
जिया अपने उत्थान के लिये 
खोले उसने अपने पंख आकाश छूने के लिए 
उसे उन्मुक्त कहा गया महान कहाँ गया बुद्ध कहाँ गया
समाज के लिए ये सारे लड़के अच्छे लड़के थे
 वही जब जब लड़कियों ने लांघी घर की दहलीज 
नही सही उन्होंने पुरुषों की दासता
अपने सपनों को जीने के लिये
समाज के लिए कुछ करने के लिये
अपनी काबिलियत दिखाने के लिये
वो आगे बढ़ी औऱ
विडंबना देखो समाज के लिए 
वो सारी की सारी लड़कियाँ बुरी हो गई
और अच्छी रही बस वो लड़कियाँ 
जिन्होंने स्वीकारी पुरुषों की ग़ुलामी
सराही गई वो लड़कियाँ 
जिन्होंने आंगन के सिवा नही देखा 
बाहर मोहल्ला
औऱ मुझे लगा दोगला है समाज

©sukoon

#girl समाज में जब-जब कोई लड़का चला अपने मन से जिया अपने उत्थान के लिए खोल उसने अपने पंख आकाश छूने के लिए उसे उन्मुक्त कहा गया महान कहा गया बुद्ध कहा गया वहीं जब-जब लड़कियों ने लांघी घर की दहलीज नहीं सही उन्होंने पुरुष की दासता

207 View

#शायरी  Maa  

लाखो बातें सुनती फिर भी बेटी संग मुस्काती माँ 
बेटी के संग इस दुनियाँ में,पुनः जन्म ले लेती माँ

गर सपनों की बात करें तो मेरा ऐसा अनुभव है
जो सपने बाक़ी रह जाते ,बेटी संग जी लेती माँ

जब भी रंग निखरता उसका यौवन नशा बढ़ाता है
संग सहेली बनकर उसको सच्ची राह बताती माँ

जब जब बेटी खुलकर हँसती अपने सपनों को छूती
खुशियों के आंशू लेकर संग उसके दिल धड़काती माँ

वक्त विदाई का जब आता बेटी दूजे घर जाती है
थाम कलेजा तब बेटी को , अक्सर ही समझाती है

बैठ अकेले में सुधियाँ ले उसके बचपन में जाकर के
कर बिदाई को याद नयन से खूब नीर बरसाती माँ

ऋषभ सत्य है इस जीवन में मैने ऐसा देखा है
बेटी के संग जीवन जीकर , खुद बेटी बन जाती माँ

©sukoon

Maa लाखो बातें सुनती फिर भी बेटी संग मुस्काती माँ बेटी के संग इस दुनियाँ में,पुनः जन्म ले लेती माँ गर सपनों की बात करें तो मेरा ऐसा अनुभव है जो सपने बाक़ी रह जाते ,बेटी संग जी लेती माँ जब भी रंग निखरता उसका यौवन नशा बढ़ाता है संग सहेली बनकर उसको सच्ची राह बताती माँ जब जब बेटी खुलकर हँसती अपने सपनों को छूती खुशियों के आंशू लेकर संग उसके दिल धड़काती माँ वक्त विदाई का जब आता बेटी दूजे घर जाती है थाम कलेजा तब बेटी को , अक्सर ही समझाती है बैठ अकेले में सुधियाँ ले उसके बचपन में जाकर के कर बिदाई को याद नयन से खूब नीर बरसाती माँ ऋषभ सत्य है इस जीवन में मैने ऐसा देखा है बेटी के संग जीवन जीकर , खुद बेटी बन जाती माँ ©sukoon

6,282 View

Trending Topic