छठ पूजा

देखो छठ पूजा का दिन हैं आया।
स्वच्छता का
  • Latest
  • Popular
  • Video

वन वायु आकाश का, जल थल का माँ सार नित जग पर बरसे सदा, छठ मैया का प्यार सुख देती समृद्धि दे, देती अखण्ड सौभाग्य भाव पुष्प अर्पित है मेरे , छठ मैया के द्वार ©sukoon

#भक्ति  वन वायु आकाश का, जल थल का माँ सार
नित जग पर बरसे सदा, छठ मैया का प्यार
सुख देती समृद्धि दे, देती अखण्ड सौभाग्य
भाव पुष्प अर्पित है मेरे , छठ मैया के द्वार

©sukoon

भक्ति गीत भक्ति सागर

14 Love

छठ पूजा देखो छठ पूजा का दिन हैं आया। स्वच्छता का तन मन इठलाया। सजने लगे सब नदी व तालाब। दीपों से जगमगाया हरेक घाट। व्रती रहकर निर्जला और निराहार। करते भोजन व सुख-शैया का त्याग। देकर उषा और प्रत्यूषा को अर्घ्य। करते छठी मईया को प्रसन्न। चावल, गुड़ व गेंहू का बना प्रसाद। भरता सबके जीवन में मिठास। सूर्य आराधना का ये पर्व महत्वपूर्ण, हैं ये भक्ति और आध्यात्म से भरपूर। ©शिखा शर्मा

#कविता  छठ पूजा

देखो छठ पूजा का दिन हैं आया।
स्वच्छता का तन मन इठलाया।
सजने लगे सब नदी व तालाब।
दीपों से जगमगाया हरेक घाट।

व्रती रहकर निर्जला और निराहार।
करते भोजन व सुख-शैया का त्याग।
देकर उषा और प्रत्यूषा को अर्घ्य।
करते छठी मईया को प्रसन्न।

चावल, गुड़ व गेंहू का बना प्रसाद।
भरता सबके जीवन में मिठास।
सूर्य आराधना का ये पर्व महत्वपूर्ण,
हैं ये भक्ति और आध्यात्म से भरपूर।

©शिखा शर्मा

छठ पूजा

15 Love

Trending Topic