Maa/mother
  • Latest
  • Popular
  • Video

Maa माँ वो है जो सागर जैसी गहरी, जो हमें अपने आँचल में समेटे। उसके बिना जीवन सूना लगता है, उसकी छांव में ही तो सुकून मिलता है। वो आँखों में बसी एक चाँद सी रौशनी, जो हर दुख-दर्द को छुपा लेती है सीनें में। जब दुनिया लगे ठोकरें, माँ की गोदी में, सभी परेशानियाँ लगती हैं छोटी-सी। उसकी मुस्कान जैसे बर्फ पर सूरज की किरण, जो हर ठंढे दिल को गरम कर देती है। हर कठिनाई को वो चुपके से पार करती है, और हमें बिना कहे हर दर्द सहती है। माँ के प्यार का कोई मोल नहीं, यह अनमोल है, सच्चा, और निस्वार्थ है। वह हर दिन, हर रात, अपनी थकान को भूल, हमारे सपनों को साकार करने में जुटी रहती है। उसकी बातें न समझ पाए कोई शब्द, उसका प्रेम न माप सके कोई मीटर। माँ की ममता में बसी है पूरी दुनिया, वो है सच्ची देवी, सच्ची रक्षक और प्रेम की मूर्ति। सिर्फ एक बार जब दिल से माँ का नाम लो, तुम पाएंगे सारा संसार उसका दिया हुआ। उसकी छाया में ही हमारा जीवन है, माँ ही तो है हमारे अस्तित्व का कारण। इसलिए हमें हर दिन उसका आभार करना चाहिए, जो बिना किसी उम्मीद के हमें ढाँपती है। माँ की ममता अनंत और अनमोल है, इसीलिए हर इंसान को माँ पर गर्व है। ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#भक्ति #मांँ  Maa  माँ वो है जो सागर जैसी गहरी,
जो हमें अपने आँचल में समेटे।
उसके बिना जीवन सूना लगता है,
उसकी छांव में ही तो सुकून मिलता है।

वो आँखों में बसी एक चाँद सी रौशनी,
जो हर दुख-दर्द को छुपा लेती है सीनें में।
जब दुनिया लगे ठोकरें, माँ की गोदी में,
सभी परेशानियाँ लगती हैं छोटी-सी।

उसकी मुस्कान जैसे बर्फ पर सूरज की किरण,
जो हर ठंढे दिल को गरम कर देती है।
हर कठिनाई को वो चुपके से पार करती है,
और हमें बिना कहे हर दर्द सहती है।

माँ के प्यार का कोई मोल नहीं,
यह अनमोल है, सच्चा, और निस्वार्थ है।
वह हर दिन, हर रात, अपनी थकान को भूल,
हमारे सपनों को साकार करने में जुटी रहती है।

उसकी बातें न समझ पाए कोई शब्द,
उसका प्रेम न माप सके कोई मीटर।
माँ की ममता में बसी है पूरी दुनिया,
वो है सच्ची देवी, सच्ची रक्षक और प्रेम की मूर्ति।

सिर्फ एक बार जब दिल से माँ का नाम लो,
तुम पाएंगे सारा संसार उसका दिया हुआ।
उसकी छाया में ही हमारा जीवन है,
माँ ही तो है हमारे अस्तित्व का कारण।

इसलिए हमें हर दिन उसका आभार करना चाहिए,
जो बिना किसी उम्मीद के हमें ढाँपती है।
माँ की ममता अनंत और अनमोल है,
इसीलिए हर इंसान को माँ पर गर्व है।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#मांँ भक्ति भजन भक्ति सागर Hinduism

18 Love

Maa माँ का आँचल आँचल माँ का, वो आसमान है, जिसमें हर बच्चा बेफिक्र भरा उड़ान है। हर दुःख को अपनी मुस्कान से छुपा ले, वो माँ की गोद का अनमोल जहान है। आँचल माँ का, सर्दियों की धूप है, प्यासी आत्मा के लिए जैसे अमृत का रूप है। हर आंसू को मोती बना लेती है, उसकी ममता में बसी हर धड़कन का स्वरूप है। आँचल माँ का, सुरक्षा का घेरा है, बचपन से जवानी तक चलता ये बसेरा है। हर कदम पर देती है साथ का भरोसा, उसकी छाँव में ही जीवन का सवेरा है। आँचल माँ का, प्यार का प्रतीक है, बिन बोले ही समझने का संगीत है। यह केवल कपड़ा नहीं, यह तो भगवान का वरदान है, माँ का आँचल सच्चे प्रेम का पहचान है। ©Evelyn Seraphina

#maakaanchal #maakapayar #writer #maa  Maa  माँ का आँचल 

आँचल माँ का, वो आसमान है,
जिसमें हर बच्चा बेफिक्र भरा उड़ान है।
हर दुःख को अपनी मुस्कान से छुपा ले,
वो माँ की गोद का अनमोल जहान है।

आँचल माँ का, सर्दियों की धूप है,
प्यासी आत्मा के लिए जैसे अमृत का रूप है।
हर आंसू को मोती बना लेती है,
उसकी ममता में बसी हर धड़कन का स्वरूप है।

आँचल माँ का, सुरक्षा का घेरा है,
बचपन से जवानी तक चलता ये बसेरा है।
हर कदम पर देती है साथ का भरोसा,
उसकी छाँव में ही जीवन का सवेरा है।

आँचल माँ का, प्यार का प्रतीक है,
बिन बोले ही समझने का संगीत है।
यह केवल कपड़ा नहीं, यह तो भगवान का वरदान है,
माँ का आँचल सच्चे प्रेम का पहचान है।

©Evelyn Seraphina

Maa माँ ही सुख का संसार देती है । अभावों में भी भरपूर प्यार देती है ।। उसका लालन पालन बड़ा ही निराला होता । गीले में सोके सूखे में सुला देती है ।। प्यार दुआ और आशीर्वाद उसकी झोली में । बिन माँगे यह सब लुटा देती है ।। निस्वार्थ औलाद के हित कठोर तप करती । अपना नहीं उसका भविष्य बना देती है ।। 'मेघ' खुदसे ज्यादा मातृभूमि को समझती है । देशरक्षाहित बेटे को भेंट चढा देती है ।। ©बेजुबान शायर shivkumar

 Maa  माँ ही सुख का संसार देती है । 
अभावों में भी भरपूर प्यार देती है ।। 

उसका लालन पालन बड़ा ही निराला होता । 
गीले में सोके सूखे में सुला देती है ।। 

प्यार दुआ और आशीर्वाद उसकी झोली में । 
बिन माँगे यह सब लुटा देती है ।। 

निस्वार्थ औलाद के हित कठोर तप करती । 
अपना नहीं उसका भविष्य बना देती है ।। 

'मेघ'  खुदसे ज्यादा मातृभूमि को समझती है । 
देशरक्षाहित बेटे को भेंट चढा देती है ।।

©बेजुबान शायर shivkumar

#माँ #माँ_का_प्यार #Mother #Love #कविता95 #Nojoto #बेजुबानशायर #कविता @Sethi Ji @Uday @Andy Mann @puja udeshi @Anupriya Extraterrestrial life

19 Love

Maa आप मेरी हिम्मत हो , इस ज़िंदगी की ज़रूरत हो, होगी खूबसूरत ये दुनिया मग़र आप इस जहां में सबसे ज़्यादा खूबसूरत हो, मुझे आपसे मिली है ये ज़िंदगी मेरी, शुक्र करती हूं हज़ार बार ईश्वर का, यादगार बने जन्मदिन आपका, आपको ये खुशियों भरा दिन बहुत मुबारक हो..!! Love you मां आपकी बेटी ❤️🧿 - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

#happybirthdaymom #happybirthdaymaa #maa  Maa  आप मेरी हिम्मत हो , 
इस ज़िंदगी की ज़रूरत हो, 
होगी खूबसूरत ये दुनिया मग़र 
आप इस जहां में सबसे ज़्यादा खूबसूरत हो,
मुझे आपसे मिली है ये ज़िंदगी मेरी, 
शुक्र करती हूं हज़ार बार ईश्वर का, 
यादगार बने जन्मदिन आपका,
आपको ये खुशियों भरा दिन बहुत मुबारक हो..!!
Love you मां 

आपकी बेटी ❤️🧿
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

Maa हजार मुश्किलों में भी, जिसकी हर दुआ... तुम्हारे मुकम्मल जहाँ की होती है! वो प्यारी मूरत ... बस तुम्हारी माँ की होती है। ©Priyadarshini Sharma

#माँ #लव  Maa  हजार मुश्किलों में भी,
जिसकी हर दुआ... 
तुम्हारे मुकम्मल जहाँ की होती है!
वो प्यारी मूरत  ...
बस तुम्हारी माँ की होती है।

©Priyadarshini Sharma

#माँ 💖

11 Love

Maa अब अकेले थक गई हूं मां ऐसे छोड़ अकेले तुम्हें मुझे नहीं जाना था मां बिना तुम्हारे जीने का तरीका ही नहीं आता पहले दुनिया से लड़ना सिखाना था न मां कुछ तो कर पाती तुम्हारे लिए इस जनम में इतना तो समय मुझे दे जाना था न मां मां मां मां मां मां मां अपने ही साथ ले जाना था न मां 😭😭 ©नीति.......

#मां #😜😜 #SAD  Maa  अब अकेले थक गई हूं मां
ऐसे छोड़ अकेले तुम्हें मुझे नहीं जाना था मां
बिना तुम्हारे जीने का तरीका ही नहीं आता
पहले दुनिया से लड़ना सिखाना था न मां
कुछ तो कर पाती तुम्हारे लिए इस जनम में
इतना तो समय मुझे दे जाना था न मां
मां मां मां मां मां मां 
अपने ही साथ ले जाना था न मां 😭😭

©नीति.......
Trending Topic