Lovely Soni

Lovely Soni

“अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड दो।”

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी. ©Lovely Soni

#quaotes #Quotes  White आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की, 

फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी.

©Lovely Soni

#quaotes

17 Love

White चराग़ों को उछाला जा रहा है, हवा पर रौब डाला जा रहा है न हार अपनी न अपनी जीत होगी, मगर सिक्का उछाला जा रहा है ©Lovely Soni

#shayri_ki__dayri  White चराग़ों को उछाला जा रहा है, 
हवा पर रौब डाला जा रहा है
 न हार अपनी न अपनी जीत होगी, 
मगर सिक्का उछाला जा रहा है

©Lovely Soni

White पास आइए कि हम नहीं आएंगे बार-बार बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार आँखों से फिर ये प्यार की बरसात हो ना हो शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो ना हो लग जा गले... ©Lovely Soni

#love_shayari  White पास आइए कि हम नहीं आएंगे बार-बार
बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार
आँखों से फिर ये प्यार की बरसात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो ना हो
लग जा गले...

©Lovely Soni

#love_shayari

14 Love

White दिल के जज़्बातों का आइना है शायरी, हर दर्द की दवा है शायरी। जब लफ़्ज़ साथ नहीं देते, तो खामोशी की सदा है शायरी। ©Ranjan Swarnkar

#sad_shayari  White दिल के जज़्बातों का आइना है शायरी,
हर दर्द की दवा है शायरी।
जब लफ़्ज़ साथ नहीं देते,
तो खामोशी की सदा है शायरी।

©Ranjan Swarnkar

#sad_shayari

15 Love

White न वफ़ा रही न सनम रहे न वो दोस्तों के करम रहे न रही कहीं वो दिली तड़प बस खुद से खुद की बची झड़प तू बेवज़ह तना न कर जो है नही बना न कर जैसे भी गुजरे गुजार दे है इसी ख्याल में हर बशर मत सोच क्या जो न कर सका क्या हुआ जो खुद को न भर सका दमे ज़िंदगी रमे -ज़िन्दगी तू ख़याले-फुक्रो-गुना न कर हर शख्स अपनी ही ताड़ मे कोई सामने कोई आड़ मे ©Ranjan Swarnkar

#sad_dp #SAD  White न वफ़ा रही
न सनम रहे 
न वो दोस्तों के
करम रहे 
न रही कहीं वो
दिली तड़प
बस खुद से खुद की
बची झड़प 
तू बेवज़ह
तना न कर
जो है नही बना न कर
जैसे भी गुजरे
गुजार दे
है इसी ख्याल में
हर बशर 
मत सोच क्या
जो न कर सका
क्या हुआ 
जो खुद को न भर सका
दमे ज़िंदगी
रमे -ज़िन्दगी 
तू ख़याले-फुक्रो-गुना न कर 
हर शख्स
अपनी ही 
ताड़ मे
कोई सामने 
कोई आड़ मे

©Ranjan Swarnkar

#sad_dp

14 Love

White हमारी Life हमारी सोच पर Depend करती है मान लिया तो मस्त है नहीं तो कष्ट ही कष्ट है।। ©Ranjan Swarnkar

#Sad_Status  White हमारी Life हमारी सोच पर Depend करती है 
मान लिया तो मस्त है 
      नहीं तो कष्ट ही कष्ट है।।

©Ranjan Swarnkar

#Sad_Status

14 Love

Trending Topic