Sign in
Mamta Kumari

Mamta Kumari

मेरे एहसास...

  • Latest
  • Popular
  • Video

इंसान अकेला तब नहीं होता जब वो सच में अकेला है, बल्कि तब अकेला होता है जब... सबके बीच में रहकर भी अकेला महसूस करे..! मून 🌙 ©Mamta Kumari

#अकेलापन…✍️ #ज़िन्दगी  

इंसान अकेला तब नहीं होता जब वो सच में अकेला है,
बल्कि तब अकेला होता है 
जब...
सबके बीच में रहकर भी अकेला महसूस करे..!
           मून 🌙

©Mamta Kumari
#कहानी📖 #KasoorMera

ना जाने कितने साल और कितने महीने बीते..! ना तो दिन और नाही तारीख का ख्याल... ना कोई सवाल आया और नाही कोई जवाब....! हमने वक्त को बर्बाद किया, तो वक्त ने हमें..!! ठोकरें मिली बखूबी, पर.. संभालने वाले हाथ नहीं..! रुलाने वाले भी मिले , पर.. कोई हंसाने वाला नहीं... भटकी राह से, पर... कोई समझाने वाला नहीं..! गुस्सा, नफ़रत, तिरस्कार.. बहुत ही खूबसूरती से दिया ज़िंदगी ने.... पर.. प्यार से दो बातें बोलना वाला नहीं..! ज़िंदगी ने हज़ारों उलझने दीं...बस दो पल का सुकून नहीं..! सबकुछ मिला मुझे... पर...मुझको मैं नहीं..!!! ©Mamta Kumari

#कहानी  ना जाने कितने साल और कितने महीने बीते..!
ना तो दिन और नाही तारीख का ख्याल...
ना कोई सवाल आया और नाही कोई जवाब....!
हमने वक्त को बर्बाद किया, तो वक्त ने हमें..!!
ठोकरें मिली बखूबी, पर.. संभालने वाले हाथ नहीं..!
रुलाने वाले भी मिले , पर.. कोई हंसाने वाला नहीं...
भटकी राह से, पर... कोई समझाने वाला नहीं..!
गुस्सा, नफ़रत, तिरस्कार.. बहुत ही खूबसूरती से दिया ज़िंदगी ने.... पर..
प्यार से दो बातें बोलना वाला नहीं..!
ज़िंदगी ने हज़ारों उलझने दीं...बस दो पल का सुकून नहीं..!
सबकुछ मिला मुझे... पर...मुझको मैं नहीं..!!!

©Mamta Kumari

हक जब तक सिर्फ़ उसका ही था तब तक.. उसे किसी भी चीज़ की एहमियत नहीं थी और आज जब... हक ही किसी और का है तो... उसे सब...अपना नज़र आ रहा है..! जो तुम्हारा नहीं वो किसी हाल में तुम्हें नहीं मिलेगा और जो तुम्हारा है वो... किसी कीमत पर किसी और का नहीं होगा...!! ©Mamta Kumari

#जो #Trees  हक जब तक सिर्फ़ उसका ही था तब तक..
उसे किसी भी चीज़ की एहमियत नहीं थी और आज
जब...
हक ही किसी और का है तो...
उसे सब...अपना नज़र आ रहा है..!
जो तुम्हारा नहीं वो किसी हाल में तुम्हें नहीं मिलेगा और जो तुम्हारा है वो...
किसी कीमत पर किसी और का नहीं होगा...!!

©Mamta Kumari

#जो तुम्हारा नहीं #Trees

15 Love

जो तुम्हें रुलाएगा, वो तुम्हारे काबिल नहीं होगा..! और जो इस काबिल होगा,, वो तुम्हें कभी रोने नहीं देगा..!!! ©Mamta Kumari

#काबिल  जो तुम्हें रुलाएगा,
वो तुम्हारे काबिल नहीं होगा..!
और जो इस काबिल होगा,,
वो तुम्हें कभी रोने नहीं देगा..!!!

©Mamta Kumari

#काबिल....

9 Love

वो पहली मुलाकात कुछ अधूरी सी थी, पास था वो मेरे फिर भी दूरी सी थी...! फिर मुलाकात होगी ये बात कहकर चला गया वो मुझसे... और आज़ भी हम उससे मुलाकात का नहीं , उसकी आवाज़ का इंतज़ार करते हैं...! उसके मिलने की खुशी कुछ इस कदर बयां करते हैं.. गर बची हों कुछ पलों की सांसें, तो... उससे कभी न मिलने की दुआ करते हैं...!! ©Mamta Kumari

#उसके  वो पहली मुलाकात कुछ अधूरी सी थी,
पास था वो मेरे फिर भी दूरी सी थी...!
फिर मुलाकात होगी ये बात कहकर चला गया वो मुझसे...
और आज़ भी हम उससे मुलाकात का नहीं , 
उसकी आवाज़ का इंतज़ार करते हैं...!
उसके मिलने की खुशी कुछ इस कदर बयां करते हैं..
गर बची हों कुछ पलों की सांसें, तो...
उससे कभी न मिलने की दुआ करते हैं...!!

©Mamta Kumari

#उसके मिलने की खुशी

15 Love

Trending Topic