वो पहली मुलाकात कुछ अधूरी सी थी,
पास था वो मेरे फिर भी दूरी सी थी...!
फिर मुलाकात होगी ये बात कहकर चला गया वो मुझसे...
और आज़ भी हम उससे मुलाकात का नहीं ,
उसकी आवाज़ का इंतज़ार करते हैं...!
उसके मिलने की खुशी कुछ इस कदर बयां करते हैं..
गर बची हों कुछ पलों की सांसें, तो...
उससे कभी न मिलने की दुआ करते हैं...!!
©Mamta Kumari
#उसके मिलने की खुशी