Dr Usha Kiran

Dr Usha Kiran

मैं मुझ में गुमशुदा सा है

  • Latest
  • Popular
  • Video

जीव ब्रह्म के बीच में, है झीनी सी डोर।  एक छोर इस ओर है, एक छोर उस ओर।। ©Dr Usha Kiran

#कविता  जीव ब्रह्म के बीच में, है झीनी  सी डोर। 
एक छोर इस ओर है, एक छोर उस ओर।।

©Dr Usha Kiran

जीव ब्रह्म के बीच में, है झीनी सी डोर।  एक छोर इस ओर है, एक छोर उस ओर।। ©Dr Usha Kiran

12 Love

#कविता #guru_purnima  White गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएंँ 
🌹 🌹 🌹 🌹 🌹 🌹 

अपने गुरुओं का करें,कोटि-कोटि सम्मान।
जीवन सुखमय हो सदा, पाकर निर्मल ज्ञान।।

©Dr Usha Kiran

#guru_purnima

180 View

#आंँखें #शायरी  2122   1212    22 

अधर चुप मगर बोलती आंँखें। 
भेद कुछ मगर खोलती आंँखें। 

चैन आए भला हमें कैसे- 
वक्त-बे-वक्त तोलती आंँखें ।

चाँद उतरा बड़ा सलीके से - 
चांँदनी खुद पसारती आंँखें। 

जल उठी ज्यों कहीं शमां दिल में - 
देख ली जब निहारती आंँखें। 

रात ढलने लगी फिजाओं में - 
चांँद पहलू उतारती आंँखें । 

चाहतें है लिए समंदर भी - 
आप डूबा उबारती आंँखें। 

डूबते हम रहे ‘उषा’ यूँ ही - 
ख्वाब कितने संँवारती आँखें ।

©Dr Usha Kiran

#आंँखें...

153 View

#शायरी #tereliye  1222  1222   122 

सनम तुमसे सभी अरमान मेरे। 
लगे जैसे कि तुम वरदान मेरे। 

अगर मैं रूठ भी जाऊं कभी तो-
खिला देना अधर मुस्कान मेरे। 

पसारो बांह अपनी तुम बुला लो-
ख़ता सब माफ कर नादान मेरे। 

चलो तुम हाथ थामें हर जनम जो-
सदा तुम ही रहो अभिमान मेरे।

गुलों का हो नहीं साया भले ही - 
रहे तुमसे सदा सम्मान मेरे। 

सुहाना सा सफर हो साथ पल-पल-
रहे आंगन भरा गुलदान मेरे। 

'उषा’ खिलती सदा पहलू सनम के-
खुशी हर वक्त तुमसे प्राण मेरे।

©Dr Usha Kiran

#tereliye

144 View

#शायरी  तुम ही नहीं मुन्तजि़र मंजिल के अकेले 
नदियाँ कई  हमारे भीतर मचल रही है

©Dr Usha Kiran

तुम ही नहीं मुन्तजि़र मंजिल के अकेले  नदियाँ कई  हमारे भीतर मचल रही है ©Dr Usha Kiran

189 View

#कविता #love_shayari  White इस जग के हर रंग मैं भूली तेरा रंग कुबूल। 
बिन तेरे यह सुंदर उपवन लगे है जैसे शूल। 
पारस के जैसे हे! प्रिय तुम मैं काया पाहन की, 
तुम ही मेरी दौलत शोहरत बाकी सब कुछ धूल।

©Dr Usha Kiran

#love_shayari

180 View

Trending Topic