Chanchal Chaturvedi

Chanchal Chaturvedi

I am Civil Engineer and the writer of my poetry book,chanchal mann(available on Amazon and flipkart) I'm from Bihar Ehsaso se alfazo tak ka khubsoorat safar taumr khatam na ho............ Instagram- chanchalchaturvedi3

https://youtu.be/WK321MSL1Bk

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

green-leaves सुनो मुझे तुम से पूछना है की.... तुमने बीज़ रूपी अधूरे नज़्मों की जो फ़सल अपने मन के काग़ज़ पर बोई हैं.... क्या मुझे मेरी परवाह के पानी, भरोसे की खाद और चाहतों की रौशनी से सींच कर हरी—भरी पूरी ग़ज़ल बनाने का हक़ दोगे क्या? ©Chanchal Chaturvedi

#ग़ज़ल #Chanchal_mann #GreenLeaves #Dream  green-leaves  सुनो मुझे तुम से पूछना है की....

तुमने बीज़ रूपी अधूरे 
नज़्मों की जो फ़सल अपने 
मन के काग़ज़ पर बोई हैं....

क्या मुझे मेरी परवाह के पानी, 
भरोसे की खाद और चाहतों की 
रौशनी से सींच कर हरी—भरी 
पूरी ग़ज़ल बनाने का हक़ दोगे क्या?

©Chanchal Chaturvedi

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो| लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..| दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी सिखा ही ना हो| ©Chanchal Chaturvedi

#Chanchal_mann #दुख #thought #quaotes  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी 
के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता 
द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी 
मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो|
लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी 
हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| 
जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..|
दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं 
चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक 
अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों 
में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल 
चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी 
सिखा ही ना हो|

©Chanchal Chaturvedi

#दुख #Chanchal_mann #quaotes #thought #Nojoto positive life quotes

19 Love

green-leaves नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ| तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए अपनी मुलाकातों की एक कहानी है कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ| सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं| कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके मैं वो सवाल लिखती हूँ| नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं| ©Chanchal Chaturvedi

#लिखती_हूँ #Chanchal_mann #nojotohindi  green-leaves   नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं

कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब 
जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर 
ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ|

तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए 
अपनी मुलाकातों की एक कहानी है 
कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ|

सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको 
अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में 
तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं|

कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार 
का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके 
मैं वो सवाल लिखती हूँ|

नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं|

©Chanchal Chaturvedi

#लिखती_हूँ #Chanchal_mann #nojotohindi #Love shayari on love shayari love shayari on love

15 Love

White ,हर बार ख़्वाबों की फ़सल कभी हालात, वक्त तो कभी परिस्थितियों के बाढ़, ओले और बर्फ़बारी की मार से ख़राब हो जाते है.. फिर भी दिल हर बार आंखो की ज़मीन पर कोई नया ख़्वाब बो जाते है.. नए ख़्वाबों के फ़सल का हक़ीकत बन आँखों की ज़मीन से होठों तक लहराने की उम्मीद करते जाना.. दिल रुकता क्यों नहीं ख़्वाबों को बोने से बर्बाद होने तक के सफ़र को कब तक है चलते जाना.. ©Chanchal Chaturvedi

#Chanchal_mann #फ़सल #Sad_Status #Emotion #Dream  White ,हर बार ख़्वाबों की फ़सल कभी हालात, 
वक्त तो कभी परिस्थितियों के बाढ़, 
ओले और बर्फ़बारी की मार से ख़राब हो जाते है..
फिर भी दिल हर बार आंखो की ज़मीन 
पर कोई नया ख़्वाब बो जाते है..
नए ख़्वाबों के फ़सल का हक़ीकत बन  
आँखों की ज़मीन से होठों तक लहराने 
की  उम्मीद करते जाना..
दिल रुकता क्यों नहीं ख़्वाबों को बोने से 
बर्बाद होने तक के सफ़र को कब 
तक है चलते जाना..

©Chanchal Chaturvedi

White काश मेरी यादाश्त भी कभी किसी दिन, कहीं लम्बी छुट्टी पर चली जाती.. दिल की अलमारी में रक्खे मेरे सवालों वाले किताब में,तुम्हारे लिखे ख़त जवाबी भी साथ ले जाती.. वो ख़ूबसूरत शामे जो गुज़री साथ तुम्हारे, उन शामों की बेताबी भी साथ ले जाती.. दरख़्तों से छनकर घर के आंगन में गिरते जाड़ों के धूप जो चखते थे हम तुम, उस मिठास को भी साथ ले जाती.. वो शफा़क़ सुबह जिसमें चाय की चुस्कियां होती थी साथ, अब जो तुम साथ नहीं तो सारी उदासी साथ ले जाती.. काश ढूंढते ढूंढते मेरा पता,याददाश्त मेरी कभी किसी दिन लंबी छुट्टी पर जाने के बाद कहीं लापता हो यादें सारी की सारी साथ ले जाती.. ©Chanchal Chaturvedi

#यादाश्त #Chanchal_mann #Emotion #quaotes  White काश मेरी यादाश्त भी कभी किसी दिन, 
कहीं लम्बी छुट्टी पर चली जाती..
दिल की अलमारी में रक्खे मेरे 
सवालों वाले किताब में,तुम्हारे लिखे ख़त 
जवाबी भी साथ ले जाती..
वो ख़ूबसूरत शामे जो गुज़री साथ तुम्हारे,
उन शामों की बेताबी भी साथ ले जाती..
दरख़्तों से छनकर घर के आंगन में गिरते 
जाड़ों के धूप जो चखते थे हम तुम, 
उस मिठास को भी साथ ले जाती..
वो शफा़क़ सुबह जिसमें चाय की 
चुस्कियां होती थी साथ, अब जो तुम 
साथ नहीं तो सारी उदासी साथ ले जाती..
काश ढूंढते ढूंढते मेरा पता,याददाश्त मेरी 
कभी किसी दिन लंबी छुट्टी पर जाने के 
बाद कहीं लापता हो यादें 
सारी की सारी साथ ले जाती..

©Chanchal Chaturvedi

#यादाश्त #Chanchal_mann #quaotes #Emotion #Poetry heart touching life quotes in hindi life quotes in life quotes heart touching life quotes in hindi

17 Love

White काश मेरी यादाश्त भी कभी किसी दिन, कहीं लम्बी छुट्टी पर चली जाती.. दिल की अलमारी में रक्खे मेरे सवालों वाले किताब में, तुम्हारे लिखे सारे सहेजे ख़त जवाबी भी साथ ले जाती.. वो ख़ूबसूरत शामे जो गुज़री साथ तुम्हारे, उन शामों की तमाम बेताबी भी साथ ले जाती.. दरख़्तों से छनकर घर के आंगन में गिरते जाड़ों के धूप जो चखते थे हम तुम, उस मिठास को भी सारी की सारी साथ ले जाती.. वो शफा़क़ सुबह कि जिसमें चाय की चुस्कियां होती थी साथ, अब जो तुम साथ नहीं तो सारी उदासी साथ ले जाती.. काश ढूंढते-ढूंढते मेरा पता, याददाश्त मेरी कभी किसी दिन लंबी छुट्टी पर जाने के बाद यूं कहीं लापता हो जाती.. ©Chanchal Chaturvedi

#यादाश्त #Chanchal_mann #good_night  White  काश मेरी यादाश्त भी कभी किसी दिन, 
कहीं लम्बी छुट्टी पर चली जाती..
दिल की अलमारी में रक्खे मेरे 
सवालों वाले किताब में,
तुम्हारे लिखे सारे सहेजे ख़त जवाबी 
भी साथ ले जाती..
वो ख़ूबसूरत शामे जो गुज़री साथ तुम्हारे,
उन शामों की तमाम बेताबी भी साथ ले जाती..
दरख़्तों से छनकर घर के आंगन में 
गिरते जाड़ों के धूप जो चखते थे हम तुम, 
उस मिठास को भी सारी की सारी साथ ले जाती..
वो शफा़क़ सुबह कि जिसमें चाय 
की चुस्कियां होती थी साथ, 
अब जो तुम साथ नहीं तो सारी 
उदासी साथ ले जाती..
काश ढूंढते-ढूंढते मेरा पता,
याददाश्त मेरी कभी किसी दिन लंबी छुट्टी 
पर जाने के बाद यूं कहीं लापता हो जाती..

©Chanchal Chaturvedi
Trending Topic