Chanchal Chaturvedi

Chanchal Chaturvedi

I am Civil Engineer and the writer of my poetry book,chanchal mann(available on Amazon and flipkart) I'm from Bihar Ehsaso se alfazo tak ka khubsoorat safar taumr khatam na ho............ Instagram- chanchalchaturvedi3

https://youtu.be/WK321MSL1Bk

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White ,हर बार ख़्वाबों की फ़सल कभी हालात, वक्त तो कभी परिस्थितियों के बाढ़, ओले और बर्फ़बारी की मार से ख़राब हो जाते है.. फिर भी दिल हर बार आंखो की ज़मीन पर कोई नया ख़्वाब बो जाते है.. नए ख़्वाबों के फ़सल का हक़ीकत बन आँखों की ज़मीन से होठों तक लहराने की उम्मीद करते जाना.. दिल रुकता क्यों नहीं ख़्वाबों को बोने से बर्बाद होने तक के सफ़र को कब तक है चलते जाना.. ©Chanchal Chaturvedi

#Chanchal_mann #फ़सल #Sad_Status #Emotion #Dream  White ,हर बार ख़्वाबों की फ़सल कभी हालात, 
वक्त तो कभी परिस्थितियों के बाढ़, 
ओले और बर्फ़बारी की मार से ख़राब हो जाते है..
फिर भी दिल हर बार आंखो की ज़मीन 
पर कोई नया ख़्वाब बो जाते है..
नए ख़्वाबों के फ़सल का हक़ीकत बन  
आँखों की ज़मीन से होठों तक लहराने 
की  उम्मीद करते जाना..
दिल रुकता क्यों नहीं ख़्वाबों को बोने से 
बर्बाद होने तक के सफ़र को कब 
तक है चलते जाना..

©Chanchal Chaturvedi

White काश मेरी यादाश्त भी कभी किसी दिन, कहीं लम्बी छुट्टी पर चली जाती.. दिल की अलमारी में रक्खे मेरे सवालों वाले किताब में,तुम्हारे लिखे ख़त जवाबी भी साथ ले जाती.. वो ख़ूबसूरत शामे जो गुज़री साथ तुम्हारे, उन शामों की बेताबी भी साथ ले जाती.. दरख़्तों से छनकर घर के आंगन में गिरते जाड़ों के धूप जो चखते थे हम तुम, उस मिठास को भी साथ ले जाती.. वो शफा़क़ सुबह जिसमें चाय की चुस्कियां होती थी साथ, अब जो तुम साथ नहीं तो सारी उदासी साथ ले जाती.. काश ढूंढते ढूंढते मेरा पता,याददाश्त मेरी कभी किसी दिन लंबी छुट्टी पर जाने के बाद कहीं लापता हो यादें सारी की सारी साथ ले जाती.. ©Chanchal Chaturvedi

#यादाश्त #Chanchal_mann #Emotion #quaotes  White काश मेरी यादाश्त भी कभी किसी दिन, 
कहीं लम्बी छुट्टी पर चली जाती..
दिल की अलमारी में रक्खे मेरे 
सवालों वाले किताब में,तुम्हारे लिखे ख़त 
जवाबी भी साथ ले जाती..
वो ख़ूबसूरत शामे जो गुज़री साथ तुम्हारे,
उन शामों की बेताबी भी साथ ले जाती..
दरख़्तों से छनकर घर के आंगन में गिरते 
जाड़ों के धूप जो चखते थे हम तुम, 
उस मिठास को भी साथ ले जाती..
वो शफा़क़ सुबह जिसमें चाय की 
चुस्कियां होती थी साथ, अब जो तुम 
साथ नहीं तो सारी उदासी साथ ले जाती..
काश ढूंढते ढूंढते मेरा पता,याददाश्त मेरी 
कभी किसी दिन लंबी छुट्टी पर जाने के 
बाद कहीं लापता हो यादें 
सारी की सारी साथ ले जाती..

©Chanchal Chaturvedi

#यादाश्त #Chanchal_mann #quaotes #Emotion #Poetry heart touching life quotes in hindi life quotes in life quotes heart touching life quotes in hindi

15 Love

White ऐसी सादगी भरी ख़ूबसूरती है हिंदी की जैसे मॉ के माथे पर चमकती बिंदी की ©Chanchal Chaturvedi

#Chanchal_mann #hindi_diwas  White ऐसी सादगी भरी ख़ूबसूरती है हिंदी की
जैसे मॉ के माथे पर चमकती बिंदी की

©Chanchal Chaturvedi

मेरी लिखी कहानी "सृजन की चाहत" का अंश "मै जब भी सृजन को देखती ना जाने क्यों मेरी आॕखें वो सारे फ़रेबी से ख़्वाब देखने को मचल जाते जिनकी फ़ितरत कभी हकिक़त मे ढ़लना है हीं नहीं"| ©Chanchal Chaturvedi

#सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #holdinghands #story #Hindi  मेरी लिखी कहानी "सृजन की चाहत" का अंश


"मै जब भी सृजन को देखती ना जाने क्यों 
मेरी आॕखें वो सारे फ़रेबी से ख़्वाब देखने 
को मचल जाते जिनकी फ़ितरत कभी 
हकिक़त मे ढ़लना है हीं नहीं"|

©Chanchal Chaturvedi

Beautiful Moon Night अक्सर दिल में ये ख़्याल आता है कि आख़िर भगवान ने किस मक़सद से मुझे दुनिया में भेजा है..🤔🤔सिर्फ़ रील्स देखना तो किसी की ज़िंदगी का मक़सद नहीं हो सकता...🙄🙄फिर एहसास हुआ....मुझे उन तमाम लोग की उम्मीदों को टूटने से बचाने के लिए धरती पर अवतरित किया गया है....😌😌 जो दुनिया में इतनी बुराई होने के बावजूद ये मानते हैं कि ये दुनिया आज भी ख़ूबसूरत है.. क्योंकि इस दुनिया की तमाम ख़ूबसूरत चीज़ें जो इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत बनाती हैं.. उन में एक मैं भी तो हूं..😁"दुनिया में अच्छे लोग भी हैं" इस उम्मीद के ना टूटने की एक वजह मैं भी तो हूं..😇इस दुनिया के ख़ूबसूरत होने की एक वजह मैं भी तो हूॕ..☺बात मज़ाक में कही गई है..मगर मज़ाक की बात ही नहीं है.... तो मुस्कुराइये अगर आपकी ज़िंदगी में मैं ज़रा सा भी डायरेक्टली या इनडायरेक्टली शामिल हूॕ....😃😜 या दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने की वजह आप भी बन जाए..😄 ©Chanchal Chaturvedi

#ख़ूबसूरत_वजह #Chanchal_mann #beautifulmoon #thought #quaotes  Beautiful Moon Night अक्सर दिल में ये ख़्याल आता है कि 
आख़िर भगवान ने किस मक़सद से 
मुझे दुनिया में भेजा है..🤔🤔सिर्फ़ 
रील्स देखना तो किसी की ज़िंदगी का 
मक़सद नहीं हो सकता...🙄🙄फिर 
एहसास हुआ....मुझे उन तमाम लोग 
की उम्मीदों को टूटने से बचाने के लिए 
धरती पर अवतरित किया गया है....😌😌
जो दुनिया में इतनी बुराई होने के बावजूद ये 
मानते हैं कि ये दुनिया आज भी ख़ूबसूरत है..
क्योंकि इस दुनिया की तमाम ख़ूबसूरत चीज़ें 
जो इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत बनाती हैं.. 
उन में एक मैं भी तो हूं..😁"दुनिया में अच्छे लोग 
भी हैं" इस उम्मीद के ना टूटने की एक वजह मैं 
भी तो हूं..😇इस दुनिया के ख़ूबसूरत होने की 
एक वजह मैं भी तो हूॕ..☺बात मज़ाक में कही 
गई है..मगर मज़ाक की बात ही नहीं है....
तो मुस्कुराइये अगर आपकी ज़िंदगी में मैं ज़रा सा 
भी डायरेक्टली या इनडायरेक्टली शामिल हूॕ....😃😜
या दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने की वजह 
आप भी बन जाए..😄

©Chanchal Chaturvedi

ज़िंदगी की उलझनों में उलझी हुई सी.. एक लड़की उलझ गई है,सुलझी हुई सी.. ©Chanchal Chaturvedi

#लड़की_उलझ_गई #Chanchal_mann #nojotohindi #2liner  ज़िंदगी की उलझनों में उलझी हुई सी..
एक लड़की उलझ गई है,सुलझी हुई सी..

©Chanchal Chaturvedi
Trending Topic