green-leaves नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद | English Shayari

"green-leaves नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ| तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए अपनी मुलाकातों की एक कहानी है कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ| सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं| कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके मैं वो सवाल लिखती हूँ| नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं| ©Chanchal Chaturvedi"

 green-leaves   नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं

कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब 
जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर 
ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ|

तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए 
अपनी मुलाकातों की एक कहानी है 
कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ|

सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको 
अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में 
तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं|

कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार 
का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके 
मैं वो सवाल लिखती हूँ|

नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं|

©Chanchal Chaturvedi

green-leaves नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ| तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए अपनी मुलाकातों की एक कहानी है कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ| सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं| कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके मैं वो सवाल लिखती हूँ| नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं| ©Chanchal Chaturvedi

#लिखती_हूँ #Chanchal_mann #nojotohindi #Love shayari on love shayari love shayari on love

People who shared love close

More like this

Trending Topic