English
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset नागराज ने जहर अपना उगलकर गुफा में रच दी थी एक नई कथा। हर बूँद उस जहर की गुफा के पानी ने कर दी अमृत की व्यथा। अंधेरी गुफा में छिपा था अनमोल जीवन पानी ने दिखाया उसका असली दर्पण। जहर भी जहां दुआ बन जाए वो हर गुफा सृजन की देवी कहलाए। हर अंधेरा जो रोशनी दीलाए हर गुफा जो जीवन दे जाए। ऐसे हर स्थान को सम्मान पूर्वक प्रणाम करो जहां जिव का अंश और पहले प्रेम का अहसास हो जाए। इसमें भाव प्रेम का हो और करुणा दया कि हो और ना कोई जागती तो पुरा जिवन सुखी हो जाए। जय कामाख्या देवी..... ©Manthan's_kalam
Manthan's_kalam
12 Love
New Year 2024-25 माँ कि यादें.... नया साल आया दिल को बहला गया पर मॉं तेरी यादों ने फिर से रुलाया। तेरे बिना माँ हर खुशी अधूरी हे तेरी ममता के बिन यह दुनिया अधूरी है। हम तो खुश हे तेरे नाम से ही जी लेते हे तेरे सपनों को हर पल संजीवित करते हैं। तुम जहाँ भी हो खुश रहना हमेशा तेरा आशीर्वाद हे यही हमारा अब खजाना है। नया साल तेरे प्यार को समर्पित करता हूं माँ तू ही मेरा जीवन तू ही मेरी ताकत है। ©Manthan's_kalam
New Year 2024-25 अधुरी रह गई वो बातें जो तुमसे करनी थी। अधुरे रह गई वो सारे तरकीबें जो तुझे सताने की। जाता हुआ यह साल भी गुजरा बस मॉं तेरी याद में। साल नया होगा , नयी होगी कुछ बातें भी बस कुछ पुराना होगा मॉं वो तेरी यादें। ©Manthan's_kalam
19 Love
New Year Resolutions माँ , तुमसे बातें नया साल आया खुशियाँ संग लाया पर दिल मेरा आज भी तुमको ही बुलाता। तेरी मुस्कान माँ आज भी याद आती हे हर खुशी में तेरी ही कमी सताती है। हम तो खुश हे माँ तेरी बातें जो निभाते है तेरी सीख को जीते हे और मुस्कुरा कर जि रहे। तुम वहाँसे ख्वाबों में हमें देखती रहना हम यहाँ दुआओं में तुम्हें महसूस कर रहे। नया साल तेरी यादों के संग मनाएंगे तेरी ममता के रंग से जीवन सजाएंगे। ©Manthan's_kalam
16 Love
Google Parat 2 चाहा था साथ निभाएंगे सभी मगर लोग यूं बीच में हटने लगे। ख्वाबों का क्या वो टूट ही गए दिल के दर्द भी अब छुपाने लगे। जो दिल से जुड़े थे वो टूट से गए कुछ वादे अधूरे ही छूट गए। जिन्हें समझा था अपना कभी वो सपनों में भी अब रूठ गए। अब ना शिकवा ना कोई गिला बस ख़ामोशी में ही हम है जिंदा। ©Manthan's_kalam
15 Love
Google Part 1 ये दुनिया मुझे तो पसंद आई मगर मै किसी को पसंद ना आया। मुझे ना पता था कि इतने ताने मारेगी ये दुनिया। मै तो हर किसी को समज लेता हुं मगर मुझे किसी ने ना समजा। सबके आंसू मैने है पोछे मगर मेरे आंसू किसी को ना दिखे। तन्हा ही चल पड़ा हुं मैं इस सफर में जहां अपने भी गैर से लगने लगे। to be continue next post ©Manthan's_kalam
10 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here