a-person-standing-on-a-beach-at-sunset नागराज ने जहर अपना उगलकर
गुफा में रच दी थी एक नई कथा।
हर बूँद उस जहर की गुफा के
पानी ने कर दी अमृत की व्यथा।
अंधेरी गुफा में छिपा था अनमोल जीवन
पानी ने दिखाया उसका असली दर्पण।
जहर भी जहां दुआ बन जाए
वो हर गुफा सृजन की देवी कहलाए।
हर अंधेरा जो रोशनी दीलाए
हर गुफा जो जीवन दे जाए।
ऐसे हर स्थान को सम्मान पूर्वक प्रणाम करो जहां
जिव का अंश और पहले प्रेम का अहसास हो जाए।
इसमें भाव प्रेम का हो और करुणा दया कि हो
और ना कोई जागती तो पुरा जिवन सुखी हो जाए।
जय कामाख्या देवी.....
©Manthan's_kalam
#nojohindi #Nojoto #maa #Love #Kamakhya अच्छे विचारों 'अच्छे विचार' हिंदी छोटे सुविचार सुविचार इन हिंदी