New Year Resolutions माँ , तुमसे बातें
नया साल आया खुशियाँ संग लाया
पर दिल मेरा आज भी तुमको ही बुलाता।
तेरी मुस्कान माँ आज भी याद आती हे
हर खुशी में तेरी ही कमी सताती है।
हम तो खुश हे माँ तेरी बातें जो निभाते है
तेरी सीख को जीते हे और मुस्कुरा कर जि रहे।
तुम वहाँसे ख्वाबों में हमें देखती रहना
हम यहाँ दुआओं में तुम्हें महसूस कर रहे।
नया साल तेरी यादों के संग मनाएंगे
तेरी ममता के रंग से जीवन सजाएंगे।
©Manthan's_kalam
#nojohindi #Nojoto #maa #nojoto❤ #Mom #mummy reality life quotes in hindi life quotes