New Year 2024-25 माँ कि यादें....
नया साल आया दिल को बहला गया
पर मॉं तेरी यादों ने फिर से रुलाया।
तेरे बिना माँ हर खुशी अधूरी हे
तेरी ममता के बिन यह दुनिया अधूरी है।
हम तो खुश हे तेरे नाम से ही जी लेते हे
तेरे सपनों को हर पल संजीवित करते हैं।
तुम जहाँ भी हो खुश रहना हमेशा
तेरा आशीर्वाद हे यही हमारा अब खजाना है।
नया साल तेरे प्यार को समर्पित करता हूं
माँ तू ही मेरा जीवन तू ही मेरी ताकत है।
©Manthan's_kalam
सुविचार इन हिंदी आज का विचार शुभ विचार अच्छे विचारों #nojohindi #Nojoto #nojoto❤ #maa #Love