White कौन सही, कौन गलत, अब यह मसला नहीं,
उनसे था जो प्यार, वो आज भी कमा नहीं।
दिल में बसी है उनकी यादें हर पल,
उनसे जुड़ी है हर खुशी, हर हलचल।
वो मान जाएं, तो सफर फिर से शुरू हो,
वरना इस रास्ते पर अब मैं न मुड़ू।
थक चुका हूँ, अब हर कोशिश बेमानी,
पर उनका रहूँगा, ये वादा है पुरानी।
उनके थे, हैं, और रहेंगे हमेशा,
पर अब याद दिलाने का वक्त नहीं बचा।
चाहत की रहनुमाई में यूँ ही हम रहेंगे,
खामोशी में भी उनका नाम कहेंगे।
©rahul_the_adrito_
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here