White मंजिलें कल भी दूर थी, मंजिलें आज भी दूर हैं,
रास्तों पर काँटे थे, और सफ़र में अब भी चूर हैं।
वो थी तो हौंसला था, मुश्किलों को हँस के पार कर लेते,
अब तो दिल में खामोशी है, ना जुनून है, ना कोई सुरूर है।
वो साथ होती तो ये राह भी आसान लगती,
अब बस साये हैं, और हर कदम पर अंधेरों का दस्तूर है।
©rahul_the_adrito_
#sad_quotes