White
गणेशा आप पूजन में, सदा पूजे प्रथम जाते।
मनोमय मन से जो ध्याता, सदा उसके ही हो जाते।
हरो तुम विघ्न विघ्नेश्वर, जगत कल्याण करते हो-
विनायक आप भक्तों के, सभी गुण दोष बिसराते।
कि हे गणराय लंबोदर, नमन स्वीकार हो मेरा।
करूं पूजन प्रथम तुमको, जगत आधार हो मेरा।
विनायक आपका वंदन, करूं पूजन करूं निस दिन-
यही आशीष मैं मांगूं, सुखी संसार हो मेरा।
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक
©रिपुदमन झा 'पिनाकी'
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here