#Sad_Status बड़ी मुद्दत के बाद आज
चांद को देख रहा हूं एक बात
कभी कभी सुनी सुनाई
बात पर भरोसा मत करो
जब तक उस को अपनी
आंखो से न देख लो विश्वास न करो
मगर आजकल के लोग अफवाह को
ही जिंदगी की सच्चाई मान लेते है!
#Papa _shayari यूं ही मां बाप बच्चो को
पाल लिया करते हैं
जब बच्चे जवान होते है
अपने को संभाल लिया करते है
कहते है बच्चे क्या किया तुमने
जीवन भर हमारे लिए
उठाया था खर्च जिनका पढ़ाई लिखाई
नोकरी का दिन रात जागकर यारो
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here